The Lallantop

गुजरात में गाड़ी से मिले 75 लाख रुपये, पता है किस पार्टी का स्टीकर लगा था?

पहले भी पकड़े गए थे करोड़ों के सामान!

Advertisement
post-main-image
कार से बरामद किए गए लाखों रुपये (फोटो: आजतक)

चुनाव आयोग की टीम ने गुजरात के सूरत (Surat) में एक कार से लाखों रुपये बरामद किए हैं. सूरत के महिधरपुरा इलाके की जदाखाड़ी मोहल्ले से. यहां रंगरेज टावर के पास एक इनोवा कार खड़ी थी. महाराष्ट्र पासिंग की इस कार से 75 लाख रुपये बरामद किए जाने की खबर है.

Advertisement
कार पर कांग्रेस का कार्ड मिला!

आजतक के संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट के मुताबिक कार में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी VIP कार पार्किंग का कार्ड था. कार्ड पर बी.एन.संदीप का नाम लिखा था. कार से रुपये बरामद होने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग और सूरत पुलिस की टीम छानबीन कर रही है कि कार से बरामद किए गए पैसे किसके हैं.

Lakhs of rupees recovered from a car in Surat
कार में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी VIP कार पार्किंग का कार्ड (फोटो: आजतक)

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 11 नवंबर को गुजरात में कैश, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और फ्रीबीज जब्त किये गए थे. आयोग के मुताबिक कुल 71.88 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती में 64.56 करोड़ रुपये की वो चीजें थीं, जो मतदाताओं को मुफ्त में बांटी जानी थी. 

Advertisement
1 और 5 दिसंबर को होनी है वोटिंग 

तब जब्त हुई सामग्री में 66 लाख रुपये नकद, 3 करोड़ 86 लाख रुपये कीमत की 1 लाख 92 हजार लीटर शराब, 94 लाख रुपये के ड्रग्स और 1 करोड़ 86 लाख रुपये की कीमती धातु यानी सोना जब्त किया गया था.

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. 

वीडियो- गुजरात चुनाव 2022: लल्लनटॉप से ये गुजराती बोले- 4-5 गुजराती नासा पहुंच गए तो अमेरीका का धंधा बन्द कर देंगे

Advertisement

Advertisement