प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत सोमवार, 1 अगस्त को 12:05 बजे हुई. ये मामला मुंबई के पात्रा चॉल के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं (Patra Chawl land scam case) से जुड़ा है. अधिकारियों के मुताबिक संजय राउत इस मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
9 घंटे की तलाशी के बाद संजय राउत अरेस्ट, भाई सुनील राउत ने लिया एकनाथ शिंदे का नाम!
संजय राउत को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आजतक की रिपोर्ट में बताया गया है कि रात साढ़े 12 बजे संजय राउत के भाई सुनील राउत ईडी दफ्तर पहुंचे थे. बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए. संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी रविवार, 31 जुलाई की शाम अपने ऑफिस ले गई थी. इसके लगभग 6 घंटे बाद उनकी गिरफ्तारी की खबर आई.
ये भी पढ़ें- पात्रा चॉल जमीन घोटाला क्या है, जिसमें ED ने संजय राउत के घर रेड मार दी?
संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में उनके भाई सुनील राउत ने जानकारी दी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार कर लिया है. सुनील ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश हो रही है. सुनील राउत ने कहा,
संजय राउत को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा“यह गिरफ्तारी सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है, जो भी पैसा (10 लाख रुपये) मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का था. उस पैसे पर एकनाथ शिंदे अयोध्या यात्रा भी लिखा है.”
फिलहाल, संजय राउत को सोमवार, 1 अगस्त को दोपहर लंच के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये भी जब्त किए हैं. वहीं ईडी के सीनियर ऑफिसर भी देर रात दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं. संजय राउत से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले जब संजय राउत को ईडी ऑफिस ले जाया जा रहा था, तभी राउत ने बयान दिया था,
मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं. मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं. यह महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन मैं झुकने वाला नहीं.
ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह झुकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि झूठे सबूत गढ़कर ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. उस दौरान संजय राउत के वकील ने दावा किया था कि उनको सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है, हिरासत में नहीं लिया गया है. हालांकि, इसके करीब 6 घंटे बाद संजय राउत की गिरफ्तारी की खबर आई. इससे पहले करीब 9 घंटे तक ईडी की टीम ने संजय राउत के घर छानबीन की थी.
वीडियो- ED पर संजय राउत ने जेल जाने की बात कही, बीजेपी ने जवाब दे दिया?