हरियाणा में एक पुलिस अधिकारी की जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. पानीपत जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) जोगिंदर देसवाल का 23 अक्टूबर को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था. वो एक्सरसाइज करते हुए गिर गए थे. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने DSP को मृत घोषित कर दिया.
जिम में एक्सरसाइज करते DSP को आया हार्ट अटैक, नहीं बची जान
DSP जोगिंदर देसवाल 23 अक्टूबर की सुबह जिम गए थे. एक्सरसाइज करने के दौरान अचानक उन्हें झटका लगा और वो नीचे गिर गए. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आजतक से जुड़े कमलदीप की रिपोर्ट के मुताबिक DSP जोगिंदर देसवाल की उम्र 52 साल बताई जा रही है. वो करनाल के न्यायपुरी इलाके में रहते थे. उनके दो बच्चे हैं. जोगिंदर देसवाल रोज जिम जाते थे. 23 अक्टूबर की सुबह भी वो जिम गए. यहां एक्सरसाइज करने के दौरान अचानक उन्हें झटका लगा और वो नीचे गिर गए. जिम में मौजूद लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने DSP के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुजरात: एक दिन में 10 लोगों की मौत, गरबा खेलते लोगों को पड़ रहा हार्ट अटैक
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक हार्ट अटैक के कुछ लक्षण हैं:
सीने में बेचैनी महसूस होना- हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में कुछ मिनट सीने के बीच बेचैनी महसूस होती है. ये ठीक होकर वापस फिर हो सकती है. इसमें सीने पर दबाव या दर्द जैसा महसूस होता है.
शरीर के ऊपरी हिस्से में दिक्कत लगना- हार्ट अटैक लक्षणों में एक या दोनों बांहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी हो सकती है.
सांस लेने में परेशानी होना- यह सीने में तकलीफ के साथ या उसके बिना भी हो सकता है.
हार्ट अटैक के दूसरे लक्षणों में पसीना आना, मितली या चक्कर आना भी शामिल है.
अगर आपको हार्ट के कोई भी संकेत महसूस हों, तो डॉक्टर को दिखाने में देरी नहीं करनी चाहिए. कई बार हार्ट अटैक अचानक या तेजी से पड़ता है, लेकिन अक्सर ये हल्के दर्द या परेशानी के साथ धीरे-धीरे शुरू होता है.
ये भी पढ़ें- जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था युवक, अचानक गिर पड़ा, हार्ट अटैक से मौत हो गई