The Lallantop

ना फाइनल हुई डील, ना परोसा गया खाना... वॉइट हाउस से ऐसे निकाले गए जेलेंस्की

Trump Zelensky Clash: ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग के बाद लंच और एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होना था. लेकिन दोनों की बीच हुई बहस के बाद ये सारे कार्यक्रम धरे के धरे रह गए. थोड़ी ही देर बाद ट्रंप का फरमान आ गया कि जेलेंस्की जल्द से जल्द वॉइट हाउस छोड़ दें.

post-main-image
बहस के बाद कहा गया कि जेलेंस्की जल्द से जल्द वॉइट हाउस छोड़ दें (फोटो: आजतक)

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नोक-झोंक हुई और जेलेंस्की ‘ओवल ऑफिस’ से निकलकर बाहर आ गए (Trump Zelensky Clash). इसके थोड़ी ही देर बाद ट्रंप का फरमान आ गया कि जेलेंस्की जल्द से जल्द वॉइट हाउस छोड़ दें. बताया जा रहा है कि बहस के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन के अधिकारियों को बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत वॉइट हाउस छोड़ने के लिए कहा है. 

रद्द हो गए बाकी 'प्रोग्राम’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप और जेलेंस्की की इस बैठक के बाद लंच और एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होना था. लेकिन दोनों की बीच हुई बहस के बाद ये सारे कार्यक्रम धरे के धरे रह गए. बताया जा रहा है कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल पास के ही एक कमरे में करीब एक घंटे तक इंतजार करता रहा. उन्हें उम्मीद थी कि मिनरल डील पर हस्ताक्षर हो जाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यूक्रेनी डेलीगेशन को आमतौर पर होने वाली लंच मीटिंग के लिए भी आमंत्रित नहीं किया गया. उनके खाने के लिए स्प्रिंग ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रीम ब्रुले जैसी चीजें बनाई गई थीं. ये लंच वॉइट ऑफिस में होना था. 

ये भी पढ़ें: 43 लाख करोड़ की 'मिनरल डील' की अंदर की कहानी, जिसने पूरी दुनिया में ट्रंप-जेलेंस्की का तमाशा बना दिया

'…तब वे वापस आ सकते हैं'

वॉइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस वक्त यूक्रेन मिनरल डील को फिर से शुरू करने के इच्छुक नहीं हैं. वे मीटिंग से निकलकर तुरंत अपने फ्लोरिडा स्थित घर की तरफ रवाना हो गए. इसके बाद ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ सोशल पोस्ट के जरिए कहा,

‘जेलेंस्की ने अमेरिका के प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में उनका अपमान किया है. जब वह शांति के लिए तैयार होंगे, तब वह वापस आ सकते हैं.’

वहीं, जेलेंस्की अब लंदन की तरफ रवाना होंगें. वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा यूक्रेन पर आयोजित एक समिट में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. लंदन में होने वाली समिट कई मायनो में खास है. बड़े यूरोपीय नेताओं की ये बैठक उस वक्त बुलाई गई है, जब ट्रंप-यूरोप के बीच भी ठनी हुई है.  

वीडियो: दुनियादारी: ज़ेलेंस्की किस शर्त पर इस्तीफ़ा देने को तैयार हैं? रूस-यूक्रेन युद्ध का क्या होगा?