The Lallantop

BBC की माफी के बाद भी नहीं मान रहे ट्रंप, 44000 करोड़ का मुकदमा ठोकेंगे

Donald Trump BBC Row: ट्रंप के वकीलों ने बीबीसी के लिए शुक्रवार, 14 नवंबर तक की समय सीमा तय की थी, ताकि वो डॉक्यूमेंट्री वापस ले, माफी मांगे और मुआवजा दे. वर्ना उन्हें मुकदमा झेलना पड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने अगले हफ्ते BBC पर 5 बिलियन डॉलर (लगभग 44 हजार करोड़) तक का मुकदमा करने की बात कही. (फोटो- AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वो अगले हफ्ते ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) पर 5 बिलियन डॉलर (लगभग 44 हजार करोड़) तक का मुकदमा करेंगे. इससे पहले, BBC ने माना कि उसने 6 जनवरी, 2021 को दिए गए ट्रंप के भाषण के वीडियो को ‘गलत तरीके से एडिट किया’. ट्रंप का कहना है कि माफी काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस गलती के कारण 'उनकी साख और वित्तीय स्थिती को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.'

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रंप के वकीलों ने BBC के लिए शुक्रवार, 14 नवंबर तक की समय सीमा तय की थी, ताकि वो डॉक्यूमेंट्री वापस ले, माफी मांगे और मुआवजा दे. वर्ना BBC को कम से कम एक बिलियन डॉलर (लगभग 8.8 हजार करोड़) का मुकदमा झेलने की चेतावनी दी गई.

BBC ने मान भी लिया कि ये एडिटिंग एक ‘गलती से लिया फैसला’ (error of judgement) था. BBC ने ट्रंप से निजी तौर पर माफी भी मांगी. लेकिन मानहानि के किसी भी दावे को खारिज कर दिया और कहा कि वो प्रोग्राम का दोबारा ब्रॉडकास्ट नहीं करेगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,

Advertisement

हम उन पर 1 अरब डॉलर से लेकर 5 अरब डॉलर तक का मुकदमा करेंगे, शायद अगले हफ्ते ही. मुझे लगता है मुझे ऐसा करना ही होगा. मेरा मतलब है कि उन्होंने ये भी स्वीकार कर लिया कि उन्होंने धोखाधड़ी की है. उन्होंने मेरे मुंह से निकलने वाले शब्द बदल दिए हैं.

विवाद क्या है?

6 जनवरी, 2021 को अमेरिका के संसद भवन की इमारत (कैपिटल बिल्डिंग) में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बवाल काटा था. इससे पहले, ट्रंप ने एक भाषण दिया था. आरोप लगा कि ब्रिटेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर BBC ने उनकी इस स्पीच को इस तरह एडिट किया, जिससे दर्शकों को गुमराह किया जा सके.

BBC के चर्चित कार्यक्रम ‘पैनोरमा’ में कथित रूप से ट्रंप के भाषण के कुछ हिस्सों को इस तरह से जोड़-तोड़ कर दिखाया गया, ताकि ऐसा लगे कि उन्होंने दंगाइयों को भड़काया और समर्थकों से कहा कि वो उनके साथ ‘पूरी ताकत से लड़ने’ के लिए चलेंगे. बाद में डॉनल्ड ट्रंप के वकीलों ने इसे ‘झूठा और अपमानजनक’ बताया.

Advertisement

वहीं, BBC के चेयरमैन समीर शाह ने वॉइट हाउस से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी. वहीं, एडिटिंग को एक ‘गलती’ बताया. फिर ब्रिटिश संस्कृति मंत्री लिसा नंदी ने माफी को ‘सही और जरूरी’ बताया.

इन्हीं आरोपों के बाद BBC के दो बड़े अधिकारी डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज हेड डेबोरा टर्नेस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने संसद को बताया कि वो एक ‘मजबूत और स्वतंत्र BBC’ का समर्थन करते हैं. लेकिन साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि ब्रॉडकास्टर को ‘अपना काम ठीक से करना होगा.’

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने 'पीड़िता के साथ घंटों बिताए', एपस्टीन मामले में बुरे फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति

Advertisement