The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान शानदार देश है, नवाज़ से बात कर पुराना याराना लगा : ट्रंप

ट्रंप अब रायता समेट रहे हैं

post-main-image

जो बोलने में चपल हैं, वो राजनीति में कुशल हैं. सही वक्त पर सही लफ्ज़ बरतना होता है, बवालों को बनाना और कुतरना होता है. ये बात पूरी दुनिया के नेताओं पर लागू होती हैं. चुनाव के दौरान वो और होते हैं और चुनाव जीतने के बाद कुछ और. ताज़ा उदाहरण, वाड्रा को सरकार बनते ही जेल भेजने का वादा करने वाले अलग-अलग राज्यों में सरकार बनाए बैठे लोगों या शीला दीक्षित के खिलाफ सुबूत दिखाने वालों का नहीं बल्कि डोनल्ड ट्रंप का है. डोनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से बात की है और उस बातचीत में पाकिस्तान के लोगों को ‘दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक’ बताया है. ट्रंप के चुनाव जीतने पर हमारे यहां भी कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे. ट्रंप की आलोचना करने वालों को आतंकवाद का समर्थक बताने वालों को अभी और झटका लगेगा.

श्रीमान् ट्रंप ने नवाज़ शरीफ को कहा है, ‘आप की बहुत अच्छी छवि है, आप बहुत ही शानदार इंसान हैं. मैं आपसे मिलने का इंतज़ार कर रहा हूं. आप बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं और ये काम हर कहीं दिखाई दे रहा है.’ डोनल्ड ट्रंप और नवाज़ शरीफ की बातचीत का ये लेखा-जोखा पाकिस्तानी सरकार ने दिया है. और अभी तक डोनल्ड ट्रंप की टीम की ओर से कोई खंड़न नहीं आया है. बातचीत में एक जगह श्री ट्रंप कहते हैं ‘आपसे बात करते हुए ऐसा लग रहा है जैसे मैं आपको लंबे समय से जानता हूं.’

बातचीत के सारांश में बताया गया है कि नवाज़ शरीफ के पाकिस्तान आने का न्यौता दिए जाने पर ट्रंप ने कहा ‘मैं शानदार लोगों की शानदार जगह और शानदार देश में आना पसंद करूंगा.’

2006 के बाद कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान नहीं गया है. भावी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि शरीफ जब चाहें उन्हें फोन कर सकते हैं, बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद से हटने से पहले भी, कभी भी जब इच्छा हो तब.

श्री ट्रंप ने कुछ ही दिनों पहले भारत की बड़ाई करते हुए कहा था, 'मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मैं हिंदुओं का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.' खैर हिंदुओं का फैन होना और पाकिस्तान का दोस्त होना एक दूसरे के विपरीतार्थक नहीं हैं  लेकिन पाकिस्तान पर ये प्यार नया-नया है.

हालांकि डोनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अपनी बेवसाइट से मुस्लिमों के खिलाफ दिए गए बयान डिलीट कर दिए लेकिन अभी तक कुछ ट्वीट डिलीट नहीं किए हैं. सारा रायता एकबार में नहीं समेटा जा सकता ना. श्रीमान् ट्रंप के पुराने ट्वीट देखिए जिसमें ट्रंप पाकिस्तान को सीधा हो जाने की सलाह दे रहे हैं

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/159367254935470080?ref_src=twsrc%5Etfw

यही नहीं शानदार देश को कुछ और भी कहा था

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/220976065231863809?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रंप ने भारत के लिए कहा था 'ट्रंप शासन में भारत-अमेरिका कहीं बेहतर दोस्त बनेंगे बल्कि मैं तो 'कहीं' शब्द भी निकाल दूंगा, भारत-अमेरिका निश्चित तौर पर सबसे अच्छे दोस्त बनेंगे.' वैसे जानकार लोगों का अनुभव यही बताता है कि व्हाईट हाउस में रहने वाला शख्स किसी भी देश का सगा नहीं होता. ये बात हमारी 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबों में भी विस्तार से बताई गई है.

वैसे आपको बताते चलें कि ट्रंप एक मंझे हुए कारोबारी हैं और अमेरिका की विदेश नीति कहती है ये ज़मीं दूर तक हमारी है. शेष आप...