The Lallantop

सुधरे-सुधरे से लग रहे डॉनल्ड ट्रंप, बोले- 'मैं भारत और मोदी के बहुत क़रीब हूं'

राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर के साथ प्रेस से बातचीत के दौरान दिया.

Advertisement
post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पुरानी तस्वीर. (PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत के प्रति रुख नरम होता दिख रहा है. भारत द्वारा रूसी तेल खरीद को लेकर हाहाकार मचाने वाले ट्रंप अब बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के दो दिन बाद ही ट्रंप ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर के साथ संवाददाताओं से बातचीत में अपना ‘भारत और मोदी प्रेम’ प्रकट किया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रंप ने कहा,

“मैं भारत के बहुत क़रीब हूं. भारत के प्रधानमंत्री के बहुत क़रीब हूं. मैंने उनसे हाल ही में बात की थी, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है.”

Advertisement

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उन्होंने यूरोपीय देशों की आलोचना की कि वे अब भी रूस से तेल खरीद रहे हैं. उनका तर्क था कि इस तरह की खरीद से मास्को को अलग-थलग करने की कोशिशें कमज़ोर होती हैं. उन्होंने कहा कि तेल के ग्लोबल रेट कम करना रूस को 'समझौता करने' पर मजबूर कर सकता है.

ट्रंप ने कहा,

“पता चला है कि यूरोपीय देश रूस से तेल खरीद रहे थे. मैंने कहा कि मैंने तो उन पर पाबंदी लगाई. चीन अभी अमेरिका को बहुत बड़ा टैरिफ़ दे रहा है. मैं और बहुत कुछ करने के लिए तैयार है. लेकिन जब वही लोग, जिनके लिए मैं लड़ रहा हूं, रूस से तेल खरीद रहे हों, तब नहीं. अगर तेल का दाम नीचे आ जाए तो बहुत सरल है, रूस समझौता कर लेगा.”

Advertisement

गौरतलब है कि रूस के तेल खरीदने की वजह से ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. कुछ दिन पहले तक ट्रंप ने भारत को डूबती अर्थव्यवस्था बताया था और पाकिस्तान से दोस्ती के राग अलापे थे. ट्रंप ने कहा था कि वह भारत पर सख्ती इसलिए कर रहे हैं ताकि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करे और पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकना का दबाव बने. हालांकि, बीते कुछ दिनों से ट्रंप के सुर एक बार फिर बदले नज़र आ रहे हैं. दोनों देशों की तरफ से व्यापारिक समझौते को लेकर भी उम्मीदें जताई जा रही हैं.

वीडियो: ट्रंप ने इंडिया पर ड्रग्स को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया, पाकिस्तान के साथ किस लिस्ट में डाला?

Advertisement