The Lallantop

अब दवाओं, ट्रकों और फर्नीचर पर भी... ट्रंप ने ऐसा फैसला लिया दुनिया माथा पकड़ लेगी

Donald Trump ने कहा है कि अगर किसी कंपनी को भारी अमेरिकी टैरिफ से बचना है, तो उन्हें अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा लेना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. (फाइल फोटो: एजेंसी)

ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) बॉलीवुड के मशहूर डॉयलॉग ‘तारीख पर तारीख’ को नए सिरे से गढ़ने पर लगे हैं. क्योंकि वो ‘टैरिफ पर टैरिफ’ लगाए जा रहे हैं. उनकी इस प्रक्रिया की सीमा भी अब धुंधली होने लगी है. एक बार फिर से, 25 सितंबर को उन्होंने टैरिफ के नए दौर की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका ब्रांडेड दवाओं के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ, सभी हेवी-ड्यूटी ट्रकों के आयातों पर 25 प्रतिशत और किचेन कैबिनेट पर 50 टैरिफ लगाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रंप ने ये भी कहा है कि वो अगले सप्ताह से असबाबयुक्त (गद्दी लगे हुए) फर्नीचर पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाना शुरू करेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा है,

1 अक्टूबर, 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित नहीं करतीं. स्थापित करने का अर्थ होगा- निर्माण शुरू करना (भूमिपूजन) और/या निर्माणाधीन. इसलिए, यदि निर्माण शुरू हो गया है, तो इन दवा उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.

Advertisement

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा,

1 अक्टूबर, 2025 से सभी किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज और संबंधित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाएंगे. इसके अलावा, हम असबाबयुक्त फर्नीचर पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. इसका कारण अन्य बाहरी देशों द्वारा अमेरिका में इन उत्पादों को बड़े पैमाने पर बेचना है. इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. हमें राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य कारणों से अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को सिक्योर करना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हेवी ट्रक निर्माताओं के लिखा,

Advertisement

हमारे भारी ट्रक निर्माताओं को अनुचित और बाहरी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए, मैं 1 अक्टूबर, 2025 से दुनिया के अन्य हिस्सों में निर्मित सभी ‘भारी (बड़े) ट्रकों’ पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा. इस प्रकार, हमारे बड़े ट्रक कंपनी निर्माता, जैसे कि पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर, मैक ट्रक्स, और अन्य, बाहरी प्रतिस्पर्धा से सुरक्षित रहेंगे. हमें अपने ट्रक चालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की आवश्यकता है. इसके कई कारण हैं, लेकिन सबसे बढ़कर, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है!

ये भी पढ़ें: 'भारत हमारे साथ ही है, बस...', जेलेंस्की ने दिया ट्रंप के दावे से अलग बयान, यूरोप को भी दी ये नसीहत

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर पहले से 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर नए सिरे से बातचीत हो रही है. ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोनों देश व्यापार वार्ता में किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे.

वीडियो: दुनियादारी: UNGA स्पीच में दुनिया के संकटों को छोड़ अपना ही राग अलापने लगे ट्रंप

Advertisement