भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 दिसंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) के नाम की घोषणा कर दी. भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान में बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद प्रदेश के अगले सीएम के रूप में उनके नाम का एलान हो गया. साथ ही दो उपमुख्यमंत्रियों के नामों का भी एलान किया गया- दीया कुमारी और प्रेम चन्द बैरवा.
राजघराने की दीया कुमारी, दलित समाज के प्रेम चन्द बैरवा, राजस्थान के दोनों डिप्टी CM को जानें
BJP ने पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को राजस्थान के CM पद के लिए चुना है. वहीं राजघराने की दीया कुमारी को डिप्टी CM चुना गया है, जिनका नाम CM उम्मीदवारों में गिना जा रहा था. दीया कुमारी के अलावा अनुसूचित जाति से आने वाले प्रेम चन्द बैरवा भी डिप्टी CM चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें- भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, पहली बार विधायक बने हैं
राजघराने की दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम
जयपुर राजघराने से आने वाली दीया कुमारी ने इस बार का विधानसभा चुनाव विद्याधर नगर सीट से लड़ा. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71 हजार 368 वोटों के अंतर से हराया. 30 जनवरी, 1971 को जन्मी दीया कुमारी जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. महाराजा सवाई भवानी सिंह और जयपुर की महारानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान.
दीया कुमारी साल 2013 में BJP में शामिल हुई थीं. उसी साल सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बनीं. इसके बाद 2019 में राजसमंद सीट से लोकसभा का चुनाव लड़कर सांसद बनीं. वो बीजेपी के उन प्रत्याशियों में शामिल रहीं जिन्होंने सांसद रहते हुए 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा. चुनाव जीतने के बाद बीती 6 दिसंबर को दीया ने सांसदी से इस्तीफा दिया था.
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही दीया कुमार का नाम मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में लिया जा रहा था. उसे हासिल करने में दीया बस एक स्टेप पीछे रह गईं.
अनुसूचित जाति से आने वाले प्रेम चन्द बैरवा
प्रेम चन्द बैरवा इस बार दूदू सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 35 हजार 743 वोटों के अंतर से हराया. प्रेम चन्द बैरवा ने 2018 का राजस्थान विधानसभा चुनाव भी इसी दूदू सीट से लड़ा था. तब वो निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बाबूलाल नागर से हार गए थे.
साल 2013 में भी प्रेम चन्द बैरवा ने दूदू सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को हराकर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव को तो जान लिया, मध्यप्रदेश के दोनों डिप्टी CM को भी जान लीजिए
12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के करीब दिल्ली से BJP के कई सीनियर नेता राजस्थान पहुंचे. इन्हें ऑर्ब्ज़वर बनाकर दिल्ली से राजस्थान भेजा गया था. इन नेताओं में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडेय शामिल थे. ये ऑर्ब्ज़वर सीधा जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात प्रह्लाद जोशी, सीपी जोशी और वसुंधरा राजे जैसे राजस्थान के बड़े नेताओं से हुई और इसी के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया गया.
विनोद तावड़े और राजनाथ सिंह ने सभी विधायकों से बात की और उनकी राय जानी. इससे पहले बीजेपी सांसद कैलाश चौधरी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी जयपुर पहुंचे थे. खबर ये भी आई कि राजनाथ सिंह ने दीया कुमारी से 2 बार बात की. इससे ये कयास भी लगाए जाने लगे कि शायद उन्हीं के नाम पर मुहर लगने वाली है. लेकिन दीया कुमारी का नाम डिप्टी CM के तौर पर सामने आया और CM के लिए भजन लाल शर्मा का नाम सामने आया. वहीं अजमेर नॉर्थ से विधायक बने वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस इस चेतावनी को गंभीरता से लेती तो शायद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या नहीं होती
वीडियो: राजस्थान CM रेस में शामिल विधायक दीया कुमारी का पुलिस को हड़काने वाला वीडियो वायरल