The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मिथुन की 'डिस्को डांसर' के डायरेक्टर बी सुभाष मुफलिसी में, बीवी के इलाज के लिए भी पैसे नहीं

एक से बढ़कर एक 17 फ़िल्में दी हैं बी सुभाष ने.

post-main-image
बी सुभाष और मिथुन.
'डिस्को डांसर', 'कसम पैदा करने वाले की', 'एडवेंचर्स ऑफ टार्ज़न', 'आंधी तूफ़ान' जैसी 17 से ऊपर फिल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक बी सुभाष इस वक़्त अपने जीवन के कठिन दौर से गुज़र रहे हैं. बी सुभाष की पत्नी 67 वर्षीय पत्नी तिलोत्तिमा मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं. तिलोतिमा का वहां फेफड़ों से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है. इस गंभीर बीमारी का इलाज करवा पाना अब बी सुभाष और उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. बी सुभाष की सुपुत्री श्वेता ने ऑनलाइन फंडरेज़र की अपील की है. तिलोत्तिमा के इलाज के लिए उन्हें 30 लाख रुपयों की ज़रूरत है. Ketto नाम की फंडरेजिंग आर्गेनाईजेशन में श्वेता ने लोगों से कंट्रीब्यूट करने के लिए ये अपील की है. न्यूज़ पोर्टल द क्विंट से बातचीत में बी सुभाष ने बताया कि पिछले साल कोविड लहर से पहले उन्होंने हॉलीवुड की प्रोडक्शन कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. 'डिस्को डांसर' के रीमेक के सिलसिले में. वो कुछ नए एक्टर्स के साथ ये फ़िल्म बनाने जा रहे थे. लेकिन कोविड आने के बाद प्रोजेक्ट ड्रॉप कर दिया गया. सुभाष ने बताया कि उनकी पत्नी की पिछली पांच सालों से डाइलेसिस चल रही है. हाल ही में उनकी पत्नी की तबियत ज़्यादा बिगड़ गई. सुभाष ने कहा कि वो अपनी ओर से बहुत कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब वो बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं. किसी एसोसिएशन से मदद लेने के सवाल पर सुभाष ने कहा,
"मुझे नहीं लगता इस वक़्त प्रैक्टिकल होगा किसी एसोसिएशन को अप्रोच करना. ज़्यादा से ज़्यादा वो कुछ पैसे हमें दे देंगे. इसी के लिए मेरी बेटी ने ऑनलाइन कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए अप्लाई किया है."
अपने बिखरते जीवन के बारे में बात करते हुए सुभाष ने कहा,
"मेरा सपना था हॉलीवुड के लिए फ़िल्म बनाना. लेकिन अब मैं कोई सपने नहीं देख सकता. परिवार सबसे पहले आता है."
बी सुभाष के परिवार की मदद के लिए अब फ़िल्म इंडस्ट्री से भी लोग हाथ बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी ट्विटर पर लोगों से बी सुभाष की मदद करने की गुज़ारिश की है .