
2)

3)

4)

5)

6)

7)

8)

9)

>>कौन हैं सायशा?
सायशा एक्ट्रेस शाहीन बानो और एक्टर-प्रोड्यूसर सुमित सहगल की बेटी हैं. और शाहीन सायरा बानो की भतीजी हैं. सायशा ने मुंबई और लंदन से अपनी पढ़ाई की है. उन्हें कई डांस फॉर्म्स आती हैं जैसे रूंबा, सांबा, जैज़ फंक, बेली डांसिंग, हिप हॉप, कथक, ओड़िसी. फिल्मों में एंट्री उन्होंने तेलुगु फिल्म 'अखिल' से की थी. और बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' (2016) से अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

अपने मम्मी-पापा के साथ सायशा.
>कैसे मिले सायशा और आर्या
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सायशा और आर्या पहली बार फिल्म 'गजनीकांत' (2018) के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए. फिर 14 फरवरी, 2019 को वेलेंटाइन डे मौके पर उन्होंने अपनी शादी की जानकारी पब्लिक को दी.

फिल्म 'गजनीकांत' के पोस्टर में सायशा और आर्या.
Video: कैंसर से लड़कर आईं सोनाली बेंद्रे की ये बात सबको जाननी चाहिए



















.webp)




