The Lallantop

धीरेंद्र शास्त्री ने बताई गुस्सा आने की वजह, पढ़ाई-लिखाई पर बड़ा खुलासा कर दिया

धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा कि श्याम मानव बहुत अच्छे हैं और वो उनकी विचारधारा के साथ हैं?

Advertisement
post-main-image
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर (फोटो: आज तक)

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री इस समय चर्चा में हैं. हमारे साथी अभिनव और निखिल ने उनका इंटरव्यू किया है. इस इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री से कई सवाल पूछ गए. इसी दौरान बात उनके गुस्से पर हुई. धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

‘गुस्सा नहीं आता है जोश आता है. गुस्सा सत्य पर आता है, और आना भी चाहिए.’

हमने फिर उनसे पूछा कि वो ठठरी शब्द का बहुत प्रयोग करते हैं. आखिर इसका मतलब क्या है. तब धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,

Advertisement

 ‘ये बुंदेलखंड का एक भावनात्कमक शब्द है. इसपर बहुत ज्यादा विषय रखेंगे तो ट्रोल होंगे, लोग तरह तरह की बातें बनाएंगे कि इस साधु की भाषा देखिए. हमारी दृष्टि वो नहीं है. हम बुंदेलखंड के प्योर गांव के देहाती, अनपढ़-गंवार आदमी हैं. स्कूल में पढ़ाई नहीं की. भाषा-परिभाषा का हमें ज्ञान नहीं, कब कौन सी शब्द शैली का चयन करना चाहिए कब क्या बोलना चाहिए हमें इसका अनुभव नहीं है.’

मीडिया के संदर्भ में बात करते हुए धीरेंद्र कहते हैं, 

‘और आपको लोग इसीलिए सुनते हैं क्योंकि आप लोगों को शब्दों का चयन करना आता है. हम पढ़े लिखे नहीं हैं इस लए हम नहीं करते हैं. अनपढ़ गंवार होने के कारण जो हमारी रोज की भाषा शैली है, वो स्वभाविक तौर पर निकल जाती है.’

Advertisement

हमने उनसे कहा कि उन्होंने बारहवीं तक पढ़ाई की है. तह धीरेंद्र शास्त्री ने कहा.

' दो प्रकार की पढ़ाई होती हैं. ऐसे में तो हमने प्रईवेट से बीए भी किया है. मगर ऐसी पढ़ाई किस बात की जिसमें मैं स्कूल और कॉलेज गया ही नहीं. सिर्फ पेपर देने जाता था.'

बात फिर से धीरेंद्र शास्त्री के गुस्से पर हुई. नागपुर के वाकये का जिक्र हुआ. शास्त्री ने कहा,

'श्याम मानव बहुत अच्छे हैं, हम उनकी विचारधारा के साथ हैं. जो वो अंधविश्वास के खिलाफ है. उनके साथ नहीं. वो फर्जी आदमी है.  नागपुर से आने के बाद मुझे गुस्सा इस बात पर आया कि उन्होंने जो बोला कि हमने चुनौती दी और हम भाग गए. जब हम नागपुर से निकल आए, तब आप ये बोल रहे हैं. हम हिंदू शेर हैं, हम भागते नहीं हैं. इस बात पर हमें जोश आया था. तब हमने बोला की वो नक-कटा है.'

हमने ये भी पूछा कि क्या उम्र कम होने की वजह से जल्दी गुस्सा आता है? इसपर धीरेंद्र ने बाताया कि उनकी उम्र भी कम है और वो अनपढ़ भी हैं और कुछ सत्य के लिए जोश भी है. 

वीडियो: धीरेंद्र शास्त्री इंटरव्यू में चमत्कार, भूत-प्रेत, जमीन कब्जे के आरोप पर क्या बोले?

Advertisement