The Lallantop

कनाडा में लैंडिंग करते वक्त पलटा डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन, 15 यात्री घायल

Delta Airlines Plane Crash: इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. जिनमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. इस प्लेन में 4 क्रू मेंबर्स समेत 80 यात्री सवार थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
post-main-image
प्लेन में 80 यात्री सवार थे (फोटो: X/@ErrolWebber)

कनाडा के टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Toronto Pearson International Airport) पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां डेल्टा एयरलाइंस का एक प्लेन, रनवे पर लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Delta Airlines Plane Crash). इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. जिनमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. इस प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 80 यात्री सवार थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि प्लेन मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था और लैंडिंग के समय रनवे पर पलट गया. 

Advertisement
लैंडिंग करते वक्त पलटा प्लेन

इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दुर्घटनाग्रस्त प्लेन से काला धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है और रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी है.

Advertisement

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ‘X’ पर एक पोस्ट कर इस हादसे की पुष्टि की. पोस्ट में लिखा गया,

‘टोरंटो पियर्सन को मिनियापोलिस से आ रहे डेल्टा एयरलाइंस के विमान के उतरने के दौरान हुई घटना की जानकारी है. आपातकालीन टीमें कार्रवाई कर रही हैं. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का पता लगा लिया गया है.’

घायलों का इलाज जारी

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस ‘ऑर्न्ज’ ने बताया कि उसने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया, जिसमें एक घायल बच्चा और 60 साल का एक व्यक्ति शामिल है. 60 साल के व्यक्ति को टोरंटो के ‘सेंट माइकल अस्पताल’ में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे मरीज को टोरंटो के ‘सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर’ ले जाया गया.

Advertisement

इस घटना के कारण टोरंटो पियर्सन हवाई अड्डे पर आने और यहां से उड़ान भरने वाली 40 से अधिक उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया, शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) से एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का आना-जाना फिर से शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल में हुए ये बड़े विमान हादसे, कभी पायलट की गलती कभी कुछ और, सैकड़ों ने गंवाई जान

15 साल पुराना था विमान

इस हादसे पर कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान 4819 से जुड़ी "गंभीर घटना" पर करीब से नजर रख रही हैं. आगे उन्होंने लिखा,

‘विमान में सवार सभी 80 यात्रियों का पता लगा लिया गया है. अपडेट बाद में दिए जाएंगे.’

यह 15 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था. डेल्टा एयरलाइंस की ओर से एक बयान में कहा गया कि विमान ने किन परिस्थितियों में क्रैश लैंडिंग की, इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

वीडियो: अमेरिका: Black Hawk हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन, 19 लोगों की मौत

Advertisement