
सीता गर्ग
हर रोज़ की तरह सीता अपने इन 13 साथियों के साथ सुबह 7 बजे के करीब टहलने निकली थीं. तभी इन अंकल ने अपनी लाठी से कुत्तों को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में कुत्तों के कराहने की आवाज़ साफ सुनाई दे रही है. पेशे से फ्रेंच लैंग्वेज ट्रेनर सीता ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी पीटा गया. वीडियो में जो महिला इंग्लिश में चिल्लाती सुनाई दे रही हैं, खुद सीता हैं. अंकल की अजीबोगरीब हरकत से वहां से गुज़रता स्कूली बच्चा भी आहत होकर उनसे जानवरों के प्रति सेंसेटिव होने के लिए कहता दिख रहा है. मगर इसका भी उन पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है. अंकल कह रहे हैं कि ये कुत्ते काट लेते हैं और सीता लगातार कह रही हैं कि किसी भी कुत्ते ने अंकल को नहीं काटा है.
देखें वीडियोः
सीता ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ मारपीट हुई जिसमें उन्हें चोट पहुंची. इसकी तस्वीरें भी हैंः सीता बताती हैं कि यह पहली बार नहीं कि दिल्ली की सो-कॉल्ड पॉश जगहों के लोग जानवरों के प्रति बेरहम हैं. " मुझे कई बार लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. कई बार हाथापाई हुई है. लोगों को पसंद नहीं कि कोई सड़क पर पल रहे डॉग्स की केयर करे."
ये भी पढ़ेंः
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
गिलहरियों को अपना हथियार बनाकर बॉयफ्रेंड से लिया बदला
चार महा क्यूट शैतानों से अक्षय ने अकेले लिया मोर्चा, देखो वीडियो
Advertisement