The Lallantop

ताहिर हुसैन ने जमानत मांगते हुए कहा- मेरे घर और फैक्ट्री की चाबी पुलिसवालों के पास थी

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली दंगों के मामले में ताहिर के ख़िलाफ़ चार FIR दर्ज हुई हैं.

Advertisement
post-main-image
ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, खाली बोतलें पाई गई थीं. फोटो: सोशल मीडिया वीडियोग्रैब
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के इलाकों में दंगों के बाद पार्टी से निलंबित चल रहे AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत याचिका में कुछ पुलिस अफसरों का नाम लिया है. ताहिर हुसैन का कहना है कि इन पुलिस अफसरों ने 24 फरवरी को दंगों के दौरान उनके घर की तलाशी ली थी. अब तक ताहिर के ख़िलाफ़ चार FIR दर्ज की गई हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर आरोपी हैं. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर हुसैन ने दावा किया कि जिस जगह अंकित शर्मा को मारा गया, उसके आस-पास भी वो मौजूद नहीं थे. याचिका में कहा गया कि वो फरार नहीं हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें सुना नहीं गया. ताहिर हुसैन ने ये याचिका अपने वकील मुकेश कालिया की मदद से जिला और सेशंस जज सुधीर कुमार जैन के सामने दायर की है. 5 मार्च, गुरुवार को इस पर सुनवाई होगी. # दोस्त के घर पर थे ताहिर? अपनी याचिका में ताहिर हुसैन ने कहा कि 24 फरवरी को जब एक भीड़ ने उनकी फैक्ट्री पर हमला किया, तब फैक्ट्री से लगे उनके घर पर करीब आठ बजे पुलिस ने तलाशी ली. हुसैन ने जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार, एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) एके सिंघला और सब-इंस्पेक्टर शिव चंदर का नाम लिया है, जो वहां उपस्थित थे. याचिका में कहा गया है कि पुलिस को घर और फैक्ट्री की चाबी दी गई थी. इसमें लिखा है,
फैक्ट्री और घर, दोनों लॉक थे. पुलिस को चाबी दी गई. पूरी रात और अगले दिन (25 फरवरी), आवेदनकर्ता अपने दोस्त के घर पर थे. 25 फरवरी की सुबह 8.30 बजे कुछ देर के लिए वो अपने और परिवार के लिए कपड़े लेने घर गए, लेकिन ऐसा हो नहीं सका क्योंकि, घर के बाहर भीड़ लगी थी. मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने उन्हें जाने को कहा और आवेदनकर्ता ने उनकी मौजूदगी में ऐसा ही किया.
# लुकआउट नोटिस की तैयारी इसमें ये भी कहा गया है कि अंकित का शव 26 फरवरी को मिला, जब उनके पिता ने लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई. इसमें कहा गया कि हुसैन फैक्ट्री पर हमले को लेकर लगातार पुलिस और मीडिया के संपर्क में थे. उनकी छत पर पेट्रोल बम, खाली बोतलों, पत्थर और ईंट मिलने की ख़बर पर याचिका में कहा गया कि इसके बारे में उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला. पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ताहिर के पासपोर्ट और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं.
पड़ताल: ज्योति पटिदार और अंकित की मौत को ताहिर हुसैन से जोड़ता दावा वायरल

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement