The Lallantop

दिल्ली मेट्रो का चप्पलकांड शर्मिंदा कर देगा, वीडियो भयानक वायरल

Delhi Metro में ऐसी तस्वीरें अब आम हो चली हैं. कभी मेट्रो के अंदर डांस, कभी सीट को लेकर गहमागहमी, तो कभी हाथापाई आए दिन ऐसे Video viral होते रहते हैं.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में लोग दोनों को समझा रहे हैं, लेकिन दोनों फिर भी भिड़े पड़े हैं. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

दिल्ली मेट्रो में होने वाली घटनाएं अक्सर चर्चा में आ जाती हैं (Delhi Metro viral video). कभी मेट्रो के अंदर डांस को लेकर, कभी सीट को लेकर गहमागहमी. आप एक क़िस्सा भूलने ही वाले होते हैं, तब तक दूसरा कांड हो जाता है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर का एक वीडियो वायरल है, जिसमें दो शख़्स आपस में लड़ रहे हैं. आसपास के लोग बीच-बचाव की कोशिश में लगे हैं, दोनों फिर भी भिड़े पड़े हैं. मामला आख़िर में इतना बढ़ता है कि बात एक-दूसरे से बाहर मिलकर देख लेने की बात पर ख़त्म होता है. एक और वीडियो भी वायरल है, जिसे लोग ‘चप्पलबाजी कांड’ नाम दे रहे हैं.

Advertisement

पहले वीडियो में दो लोग आपस में बहस कर रहे हैं. इनमें एक शख़्स गोद में बच्ची लिये सामने वाले से कहता है- ‘मामला ख़त्म करेगा या नहीं करेगा, ये बता.’ सामने वाला शख़्स कहता है- ‘नहीं करूंगा.’ कुछ लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. शांत कराने वालों में सीट पर बैठी एक महिला भी है, जो संभवतः बच्चे रखने वाले शख़्स के साथ ट्रैवल कर रही थी.

Advertisement

ये बहस अब सोशल मीडिया में वायरल है, जिस पर यूज़र्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. माजिद खान नाम के यूज़र ने तंजनुमा लहजे में लिखा,

दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है.

वहीं, अपने आप को पाकिस्तानी बताने वाली सना इमाम ने भी इस वीडियो पर रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा,

Advertisement

अब तो पाकिस्तान से आना पड़ेगा देखने के लिए. इतनी तारीफ सुन लिये और वीडियो देख लिये. मेरा मकसद किसी को शर्मिंदा करना नहीं है, जस्ट फन.

वीडियो में इस बहस को रोकने वाला एक शख़्स लगातार ब्रो, ब्रो कहते हुए दोनों को चुप करा रहा था. इस पर एक यूज़र ने लिखा,

इसमें सिर्फ़ मैं हूं, जो ब्रो, ब्रो, ब्रो, ब्रो, सुन रही हूं.

delhi metro reaction
लोगों ने मज़ेदार कमेंट किए. (स्क्रीनशॉट)

ये भी पढ़ें - हथकड़ी लगाए ताजमहल देखने जा रहा था कैदी, ASI वालों ने अरमानों पर पानी फेर दिया

दिल्ली मेट्रो का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत दोनों के बीच तीखी बहस से होती है. लेकिन जब स्थिति और बिगड़ी, तो एक शख़्स ने अपनी चप्पल उठाकर दूसरे के चेहरे पर दे मारा. हैरान होकर, दूसरे व्यक्ति ने तुरंत जवाबी हमला किया. चप्पल वाले शख़्स को दो थप्पड़ जड़ दिए. फिर एक दूसरे व्यक्ति ने बीच-बचाव करके स्थिति को शांत किया.

वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आईं. वीडियो देख पर तो एक्शन की मांग भी की जा रही है. 

वीडियो: दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले की खैर नहीं, DMRC ने 1600 लोगों का 'हिसाब' कर दिया

Advertisement