दिल्ली NCR की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो रील बनाने वालों का फेवरिट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. मेट्रो में रील बनाने के चक्कर में आए दिन लोग अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं. कई बार इनकी हरकतें अश्लीलता की हद तक भी पहुंच जाती हैं. मेट्रो प्रशासन की हिदायतों के बावजूद ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
'मेट्रो बंद करो... जेल भेजो इसे' , अब इस लड़की की ऐसी रील आई, देख लोग 'बौखला' गए
सोशल मीडिया पर Delhi Metro का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो पर यूजर्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोग नाराज हैं!

पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में हरियाणवी गाने पर डांस करती महिलाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था. तो भला भोजपुरी गानों के दीवाने कहां पीछे रहने वाले थे. ताजा वीडियो एक लड़की का है जो भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के कोच में एक महिला स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने मेट्रो के अंदर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है. डांस करती लड़की के बगल में खड़ी महिला असहज नजर आ रही हैं. यह वीडियो महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में बनाया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो पर यूजर्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोग कमेंट बॉक्स में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,
मेट्रो में रील बनाने वाले पर मेट्रो में आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए.

एक दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,
सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेट्रो बंद कर दे.

एक अन्य यूजर ने DMRC से कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने लिखा,
कृपया इस पर कार्रवाई करें

एक और यूजर ने इस पर नाराजगी जताते हुए लिखा,
कितना भद्दा है इनको जेल भेज देना चाहिए.

ये भी पढ़ें - दिल्ली मेट्रो में होली की रील बनाने वाली लड़कियां पकड़ी गईं, पूछताछ में क्या बोलीं?
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में ये कोई पहला मामला नहीं है. बढ़ते ऐसे मामलों के चलते दिल्ली मेट्रो ने सख्त गाइडलाइन भी जारी किए हैं, लेकिन फिर भी ये ‘रीलबाज’ अपनी हरकतों से बाज आते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा, परिवार के साथ चलने लायक नहीं रह गई मेट्रो