एक महिला अपने दोस्त के साथ डोसा खाने के लिए दिल्ली के Connaught Place में बने Madras Coffee House गई. उन्होंने मैसूर प्लेन डोसा ऑर्डर किया. जब डोसा आया तो बवाल हो गया. महिला और उसके दोस्त का आरोप है कि डोसा के अंदर एक नहीं, दो नहीं बल्कि ‘8 मरे हुए कॉकरोच’ थे. महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कहा है कि जांच की जाएगी.
दिल्ली: कनॉट प्लेस में बने रेस्टोरेंट में डोसा ऑर्डर किया, खोलते ही '8 मरे कॉकरोच' निकले!
Connaught Place दिल्ली का सबसे मशहूर इलाका है. यहीं बना है Madras Coffee House. महिला का आरोप है कि जब उसने Dosa खाने के लिए खोला तो उसमें काले धब्बे दिखाई दिए. लेकिन ध्यान से देखा तो पता चला वे मरे हुए कॉकरोच थे.

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला का नाम इशानी है. वो 7 मार्च को लंच के लिए अपने दोस्त के साथ मद्रास कॉफ़ी हाउस गई थीं. इशानी ने द क्विंट को बताया,
"हमने दो डोसा ऑर्डर किए. मैंने एक मैसूर प्लेन डोसा ऑर्डर किया. जब मैंने डोसा को खोला, तो मुझे कुछ काले धब्बे दिखे. मैंने उसे ध्यान से देखा तो पता चला कि काले धब्बे नहीं छोटे-छोटे कॉकरोच थे. हां, मुझे डोसे में मरे हुए कॉकरोच मिले, मैं हैरान रह गई. मैंने तुरंत अपने दोस्त से हमें दिए गए डोसे का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहा. हम रिकॉर्डिंग कर ही रहे थे कि एक वेटर जल्दी से आया और हमारी प्लेट ले गया."
ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस की थाली में कॉकरोच होने का आरोप, लोगों का तंज- 'देश के लिए खा नहीं सकता'
8 मरे हुए कॉकरोच वाला डोसा आप यहां देख सकते हैं-
इशानी ने आगे बताया कि उनकी प्लेटों को देखकर, जो लोग वहां खाना खा रहे थे, उन्होंने अपनी प्लेट और खाना फेंक दिया. कई लोगों ने अपने ऑर्डर कैंसल कर दिए. इशानी ने कहा,
''इस घटना ने मेरे मुंह में एक बुरा स्वाद छोड़ दिया है. इस कैफे़ के लाइसेंस और संचालन के बारे में मेरे दिमाग में बहुत सारे सवाल खड़े हो गए हैं. मैं अब किसी भी रेस्तरां में खाना ऑर्डर करने को लेकर डरती रहूंगी. मेरे दिमाग में चलता रहेगा कि क्या रेस्तरां में साफ़-सफ़ाई है? क्या इसके लाइसेंस की जांच होती है? क्योंकि अगर ये सब काम समय पर होता रहेगा तो ऐसी घटानाएं नहीं होंगी."
इस घटना के बाद इशानी ने मद्रास कॉफ़ी हाउस में पुलिस को बुलाया. पुलिस वहां 30 मिनट में आई. शिकायत दर्ज की और इशानी को कहा कि मामले की जांच की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक़ इस घटना पर मद्रास कॉफ़ी हाउस के ऑपरेशन को देखने वाले अनुभव नंदा ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए वो माफ़ी मांगते हैं.
वीडियो: '12th फेल' में विक्रांत को देख कंगना को याद आए इरफान, पहले 'कॉकरोच' कहा था