प्यारे विजय गोयल, 'और भी जुर्माने हैं जमाने में ODD-EVEN के सिवा'
विजय गोयल ODD-EVEN का जुर्माना कटवाने निकले थे. पुलिस ने की चेकिंग तो न लाइसेंस निकला न इंश्योरेंस. टोटल जुर्माना हुआ 3500 रुपये.
कंट्री में फॉग और दिल्ली में ODD-EVEN चल रिया है. केजरीवाल ऐड में बोले-बोले परेशान हैं कि फॉलो ODD-EVEN रूल्स. लेकिन बीजेपी लीडर और राज्यसभा से सांसद विजय गोयल अलग ही धुनी रमाए हुए हैं. उल्लंघन पे उल्लंघन ठांसे पड़े हैं. दिल्ली सरकार से मुंह फुलाए सा हुए हैं. सोमवार को भी गलत नंबर की गाड़ी लेकर बाहर निकले और दो हजार रुपये का जुर्माना कटवा लिए. जुर्माना सिर्फ ODD-EVEN का नहीं कटा, और भी जुर्माने हैं जमाने में ODD-EVEN के सिवा. दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सतेंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा, 'विजय गोयल बिना ड्राइविंग लाइसेंस और इश्योरेंस के घूम रहे थे. बीजेपी रूल्स फॉलो नहीं करती है.' बताते हैं विजय गोयल का ODD-EVEN के अलावा इन दो उल्लंघनों की वजह से भी जुर्माना हुआ है. कुल 3500 रुपये का जुर्माना. 2 हजार ODD-EVEN के, एक हजार इंश्योरेंस और 500 रुपये बिना लाइसेंस के. https://twitter.com/SatyendarJain/status/721932452562935808 इससे पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय को पता चला तो हाथ में गुलाब लिए पहुंच लिए, विजय गोयल के साथ सीधी बात करने. दोनों ने एक-दूजे से एकदम राजा बाबू की तरह बात की. हमने सुनी तो लगा आपको भी पढ़ाए देते हैं. गोपाल राय: मैं बस एक निवेदन लेकर आया हूं कि आपके जो भी पॉलिटकल क्वेश्चन हैं, उन्हें आप मीडिया और राजनीतिक प्लेटफॉर्म पर उठाएं. सदन में आप सब जगह उठाएं. लेकिन आपने उल्लंघन करने का फैसला लिया है, उससे दिल्लीवालों का ऐसा लग रहा है कि आप जैसा व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है. मैं दिल्ली वालों की तरफ से आपसे रिक्वेस्ट करने आया हूं, राजनीतिक तौर पर आपको जो सवाल उठाने हैं, वो उठाएं. लेकिन आप ODD-EVEN का उल्लंघन करेंगे तो मन दुखेगा. लाखों लोग इसे फॉलो कर रहे हैं. विजय गोयल: मैं ODD-EVEN स्कीम के कभी भी खिलाफ नहीं हूं. जब ODD-EVEN पहली बार लागू हुआ था, तब भी मैं साइकिल लेकर निकला था, ये मैसेज देने के लिए प्रदूषण कम होना चाहिए. मेरा विरोध बस इतना है कि ODD-EVEN को लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के विज्ञापनों में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. सरकारी विज्ञापनों, एफएम चैनलों, अखबारों में ऐड देकर रुपये खर्च कर दिए. जिस दिन आप ये ऐड से भरे सारे होर्डिंग्स हटा देंगे, मेरा विरोध खत्म हो जाएगा. गोपाल राय: होर्डिंग लगाने का जो मसला है वो न केवल केजरीवाल लगा रहे हैं. न आम आदमी पार्टी. ये केंद्र सरकार भी लगाती है. और स्टेट गवर्मेंट भी. ODD-EVEN के लिए लोगों को जागरुक करना जरूरी है. लेकिन अगर आपका विरोध है तो इसे जारी रखे. आपका राजनीतिक हक है कि आप विरोध करें. सवाल उठाएं. हम जवाब देंगे. बस आप ODD-EVEN का उल्लंघन न करें. विजय गोयल: मैं कानून का पालन करता हूं. अगर मैं उल्लंघन करुंगा तो 2 हजार रुपये का चालान भी भरूंगा. ऐड के नाम पर करोड़ों रुपये अरविंद केजरीवाल पर क्यों खर्च किए गए. दूसरा इससे प्रदूषण कितना कम हुआ, इसे भी देखिए. तीसरा, लोगों को असुविधा हो रही है. बसें और दूसरी सुविधाएं बढ़ानी चाहिए थी. जिस योजना को आप सफल बता रहे हैं, उसके प्रचार के लिए आपने हर गली मुहल्ले में करोड़ों रुपये के ऐड लगा दिए.