The Lallantop

AAP विधायक को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, BJP बोली- MCD चुनाव की टिकट बेच रहे थे

BJP ने कहा कि AAP के कार्यकर्ताओं ने ही विधायक को पीटा है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो का स्क्रीनशॉट.

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) का एक वीडियो शेयर गया है. इस वीडियो में गुलाब सिंह यादव को भीड़ दौड़ा रही है और पीट रही है. भीड़ गालियां भी दे रही है. BJP ने दावा किया है कि ये भीड़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की है और MCD चुनाव की टिकट बेचे जाने से नाराज है. BJP की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'पिट गए AAP के विधायक जी! आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. केजरीवाल जी, ऐसे ही AAP के सभी भ्रष्टाचारी विधायकों का नंबर आएगा.'

बीजेपी ने दावा किया है कि MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक को पीटा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विधायक और लोगों के बीच बहस हो रही है. कुछ देर बाद आस-पास खड़े लोग नेता के साथ हाथापाई करने लगते हैं और फिर पीटने लगते हैं. इस बीच नेता खुद को बचाते हुए भागने लगते हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा,

'पिट रहे दिल्ली के AAP विधायक है. पीटने वाले AAP के कार्यकर्ता हैं...! क्योंकि कट्टर ईमानदार पार्टी ने राज्यसभा के बाद MCD के टिकट भी बेच दिए.'

हालांकि, अभी तक इस मामले में आम आदमी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
BJP ने पहले भी लगाए आरोप

इससे पहले बीजेपी ने सोमवार 21 नवंबर को सुबह एक कथित स्टिंग वीडियो जारी किया था. जिसके जरिए उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी पैसे लेकर MCD चुनाव में टिकट दे रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिंदू नाम की महिला ने कथित तौर पर ये वीडियो बनाया था और आरोप लगाया कि टिकट के बदले उनसे 80 लाख रुपये मांगे गए थे.

इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, 'अरविंद केजरीवाल लोगों से कहते थे कि अगर कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो उसका वीडियो बनाकर उसे बेनकाब करें. आज बिंदू ने आम आदमी पार्टी को बेनकाब किया है, जिन्होंने नगर निगम के चुनाव में टिकट बेचे हैं.'

इस मामले को लेकर केजरीवाल ने भी BJP पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि BJP ने इससे पहले शराब घोटाले का आरोप लगाया था, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं निकला. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने बस घोटाला, रोड घोटाला और अब टिकट घोटाला का आरोप लगाया है, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं निकला.

वीडियो: तिहाड़ जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल, सफाई में AAP ने क्या कहा?

Advertisement