The Lallantop

डाकू पान सिंह तोमर की पोती ने सरकारी इंजीनियर को सरेआम पीट दिया

Pan Singh Tomar की पोती सपना तोमर ने बिजली इंजीनियर की थप्पड़ों से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि ये विवाद स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुआ. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फिलहाल पुलिस ने जेई की शिकायत पर आरोपी सपना तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

Advertisement
post-main-image
थप्पड़ों से हमला करने वाली सपना तोमर डाकू पान सिंह तोमर की पोती बताई जा रही है.

झांसी के पंजाबी कॉलोनी में बुधवार 4 जून को एक महिला ने जेई की थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी. ये महिला कुख्यात डकैत पान सिंह तोमर(Paan Singh Tomar) की पोती सपना तोमर हैं. इस मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. खबरों के मुताबिक ये विवाद स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुआ. 

Advertisement

दरअसल, बबीना सब स्टेशन के अवर अभियंता(JE) वैभव कुमार रावत बुधवार अपनी टीम के साथ स्मार्ट मीटर लगा रहे थे. उनकी टीम मीटर बदलने के लिए कंज्यूमर शारदा तोमर के घर पहुंची. जहां उनकी पोती सपना शारदा ने जेई को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों को अलग किया.

इस बीच बिजली कर्मचारी ने वाकये का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. तब से ये वीडियो वायरल है. मामले में जेई की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने सपना तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब आपको डिटेल में बताते हैं कि हुआ क्या था. बताया जा रहा है कि लड़ाई स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुई. 

Advertisement

एक स्थानीय समाचार पोर्टल को दिए बयान में सपना तोमर ने आरोप लगाया, 

'जेई अधिकारी हमारे घर आए. बिना घंटी बजाए हमारे घर का मीटर निकाला. स्मार्ट मीटर लगाने लगे. हमसे 5000 रुपये मांगने लगे. हमने पैसे देने से मना किया तो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. उससे पहले भी बिजली कर्मचारी हमसे बदतमीजी से पेश आ रहे थे. अपशब्द बोल रहे थे. उन्होंने हमसे पुराना मीटर मांगा. हमने कहा, घर में कोई पुरुष नहीं है. तीन दिन बाद आकर मीटर ले जाना. इस पर उन्होंने हमारी लाइट काट दी. मैं पास जाकर सिर्फ बात कर रही थी. जेई ने बदतमीजी से मेरे पास आने की कोशिश की. तब मैंने इनको फोन पर हाथ मारा और मारना भी शुरू कर दिया.'

वहीं वैभव रावत ने पोर्टल को दिए बयान में कहा है,

Advertisement

‘कंज्यूमर शारदा तोमर का मीटर परमिशन लेने के बाद बदला गया था. तभी उनकी बेटी सपना तोमर बाहर आईं. बदतमीजी की और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगीं. हम सारी चीजें रिकॉर्ड कर रहे थे. तभी वो(सपना) किसी से बात कराने के बहाने मेरे पास आईं. वो हमारा सबूत नष्ट करना चाहती थीं. मैं उनसे कह रहा था प्लीज मेंटन सम डिस्टेंस. वो नहीं मानीं. और कुछ ही देर में मेरा फोन छीन जमीन पर पटक दिया. आप देख सकते हैं मेरा फोन पूरी तरह डैमेज हो चुका है. हमने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है और FIR दर्ज करा दी है.’

आपको बता दें कि सपना तोमर के पिता शिवराम तोमर सेना में सूबेदार थे और रिटायर हो चुके हैं. शिवराम, उसी कुख्यात डकैत पान सिंह तोमर के बेटे हैं, जो सिस्टम के खिलाफ लड़ने के दौरान बागी हो गए थे और चंबल में उतर गए थे. पुलिस के साथ एक एनकाउंटर में पान सिंह तोमर की मौत हो गई. उसके बाद से शिवराम तोमर अपने परिवार के साथ बबीना आकर बस गए. तब से यह परिवार बबीना में ही रह रहा है.

वीडियो: RCB की जीत पर विराट कोहली का नाम लेकर क्या बोले राजीव शुक्ला!

Advertisement