The Lallantop

'दबंग 3' में विनोद खन्ना की जगह जिन्हें लिया गया है, वो देखकर विनोद ऊपर से ही मुस्कुरा रहे होंगे

'दबंग 2' की रिलीज़ के पांच साल बाद विनोद खन्ना का निधन हो गया था.

Advertisement
post-main-image
प्रमोद खन्ना को वीडियो में जनता से इंट्रोड्यूस करवाते सलमान और दूसरी तस्वीर में विनोद खन्ना के साथ सलमान.
सलमान खान की पिछली रिलीज़ 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी उम्मीद एक सलमान खान फिल्म से होती है. 42 करोड़ की ओपनिंग पाने के बाद फिल्म का ऑल टाइम डोमेस्टिक कलेक्शन 215 करोड़ रुपए के आसपास है. लेकिन अब वो बीती बात हो चुकी है. सलमान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में लग गए हैं. कास्टिंग में थोड़ी बहुत हेर-फेर हुई है बाकी मामला सेम है. हर बार की तरह मेन विलन तो बदला ही गया लेकिन इस बार एक दिक्कत और थी. फिल्म में सलमान के सौतेले पिता प्रजापति पांडे का रोल करने वाले विनोद खन्ना का 27 अप्रैल, 2017 को निधन हो चुका है. चलती फ्रैंचाइज़ी में किसी एस्टैब्लिश्ड एक्टर की जगह किसी और को लेना बहुत फायदेमंद साबित नहीं होता है. सलमान खान ने फिल्म में विनोद खन्ना के रोल के लिए भी एक जुगाड़ निकाला है. फिल्म में अब प्रजापति पांडे का रोल विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना करेंगे. प्रमोद फिल्म बिज़नेस में ज़्यादा एक्टिव नहीं हैं. उनके खाते में सिर्फ एक फिल्म दर्ज है, वो भी बतौर प्रोड्यूसर. 1974 में आई 'द चीट', जिसमें विनोद खन्ना, मौसमी चैटर्जी और बिंदु ने मुख्य किरदार निभाए थे. सलमान ने 27 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, खुद सलमान और प्रमोद खन्ना नज़र आ रहे हैं. सलमान ने प्रमोद को इंट्रोड्यूस करवाते हुए कहा कि फिल्म 'दबंग 3' में प्रजापति पांडे के रोल में अब प्रमोद खन्ना नज़र आएंगे. वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं: फिल्म में प्रमोद के कास्ट किए जाने की मुख्य वजह उनकी और विनोद की पर्सनैलिटी में समानता होना है. वो दिखने और बोलने दोनों में ही विनोद खन्ना ही लग रहे हैं. और इस कैरेक्टर के लिए इतनी मेहनत इसलिए की जा रही क्योंकि फिल्म में चुलबुल और उसके पिता प्रजापति पांडे के बीच कई सारे सीन्स होते हैं. इनसे फिल्म को इमोशनल एंगल और कॉमिक रिलीफ दोनों मिलती है. आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दबंग 3' पिछली दो फिल्मों से पहले की कहानी दिखाएगी. क्योंकि 'दबंग 3' में जो होने वाला है, उसका कनेक्शन चुलबुल के पास्ट से है. सीरीज़ की दो फिल्मों में सोनू सूद और प्रकाश राज के बाद तीसरी किस्त में मेन विलन का रोल कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार किचा सुदीप. उनके अलावा इसमें अरबाज़ खान, माही गिल, टिनू आनंद, नीकितन धीर और गेस्ट अपीयरेंस में वारिना हुसैन (डांस नंबर) भी नज़र आएंगी. फिल्म की रिलीज़ डेट 20 दिसंबर, 2019 है.
वीडियो देखें: सलमान खान की दबंग 3 के सेट पर शिवलिंग को ढंककर क्यों रखा गया है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement