The Lallantop

सन्नी लियोन को पछाड़ गई गाय

गूगल और याहू दोनों सर्च इंजन ने जारी की है इंडिया में सर्च किए गए लोगों की लिस्ट.

Advertisement
post-main-image
Source: Yahoo
गूगल बाबा और याहू काका ने लिस्ट जारी कर दी है. कि इस साल क्या क्या सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इंडिया वाली लिस्ट अलग से आई है. भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है श्रीमती सनी लियोन को. जबकि याहू की पर्सनैलिटी ऑफ द इयर हैं.... अंदाजा लगाइए. अच्छा ज्यादा जोर मत डालो दिमाग पर. वो शख्सियत है गाय. दुनिया कनफ्यूज हो गई है कि इंडियन परम धार्मिक हैं, गौभक्त हैं या जकड़ ठरकी. या फिर इसके अलावा भी कुछ छिपे हुए टैलेंट हैं. खैर दुनिया वाले कुछ भी सोचे हमको करना क्या. जब सर्च किया तो डरना क्या. याहू पर गाय सर्च नंबर वन पर रही है तो उसकी कुछ वजहें हैं. गाय धार्मिक जानवर है. और धर्म से ज्यादा इसका यूज पॉलिटिक्स में होता है. शुरुआत हुई महाराष्ट्र में बीफ बैन से. 2015 में दिल्ली और बिहार के चुनाव हुए. दादरी में गाय का मांस रखने की अफवाह के चलते मर्डर हो गया. और भी कई गेम गाय पर खेले गए. तो अगर गौमाता याहू की मोस्ट फेमस सेलिब्रिटी हैं तो काहे डाउट कर रहे हो. अब सुनो याहू पर गाय ने सर्च में किस किस को पछाड़ा है. इस साल इन सबने मतलब भर का अटेंशन घसीटा. पूर्व राष्ट्रपति कलाम जन्नतनशीं हुए. क्रिकेट वर्ल्डकप, शीना बोरा मर्डर केस और सबसे बड़ा घोटाला व्यापम भी लाइन में थे. सबसे ज्यादा सर्च की गई पॉलिटिकल पर्सनेलिटी में प्रधानमंत्री मोदी के सिवा कौन आएगा. फीमेल सेलिब्रिटी खैर इसमें भी सनी लियोन ही हैं. मर्दों में सलमान पहले और श्री यो यो हन्नी सिंह दूसरे रहे. लेकिन भैया वायरस सर की माने तों सेकेंड पोजीशन वालों को कौन याद रखता है. इसलिए गाय के गुन गाए जाओ. सबसे भंटास बात ये है कि इंडिया एक बार आंख झपकाता है तो सन्नी लियोन दिखती है दूसरी बार में गाय.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement