The Lallantop

विवेक बिंद्रा मामले में अब संदीप माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ीं!

दिसंबर 2023 में विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ फरीदाबाद कोर्ट में केस दायर किया था.

post-main-image
“BIG SCAM EXPOSED” नाम के वीडियो से शुरू हुआ ये विवाद

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) और संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) का विवाद तो आपको याद है. मामला तो कोर्ट तक पहुंच गया था जिसमें अब माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. फरीदाबाद जिला अदालत (Faridabad district court) ने माहेश्वरी को समन जारी किया है. समन विवेक बिंद्रा के मानहानि केस (Sandeep Maheshwari defamation case) के सिलसिले में जारी किया गया है. बता दें दिसंबर, 2023 में संदीप ने बिंद्रा को लेकर एक वीडियो बनाया था. जिसके बाद से दोनों के बीच का विवाद सुर्खियों में आया था.

Zee news की खबर के मुताबिक बिजनेसमैन और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसपर फरीदाबाद जिला अदालत ने यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी को समन जारी किया है. उन्हें 2 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने अपने ऑर्डर में कहा है कि पहली नजर में संदीप का वीडियो बिंद्रा की छवि को नुकसान पहुंचाता प्रतीत होता है. कोर्ट ने ये भी टिप्पणी दी कि संदीप के वीडियो की वजह से लोगों की नजर में बिंद्रा की छवि खराब हुई है. 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई 

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: क्या है मामला?

बात 11 दिसंबर 2023 की है. संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “BIG SCAM EXPOSED” नाम से एक वीडियो डाला था. इसमें वो दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं. दोनों उन्हें बताते हैं कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे. लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. वीडियो में संदीप लोगों से बात कर रहे हैं. उसी बातचीत में लोग उन्हें बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हज़ार से लेकर लाखों में होती है. कोर्स में कुछ भी ख़ास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं उन्हें कहा जाता है कि बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें.

इस वीडियो को सीधे तौर विवेक बिंद्रा से जोड़कर देखा जाने लगा. क्योंकि विवेक बिंद्रा की कंपनी 'बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड' का बिजनेस मॉडल भी कुछ ऐसा ही है. इसके बाद यूट्यूब पर जुबानी जंग शुरू हो गई. एक के बाद दूसरा वीडियो. फिर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: संदीप माहेश्वरी का फेक गुरु अलर्ट वाला वीडियो प्राइवेट क्यों हुआ? किस पर था निशाना?