The Lallantop

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी

कांग्रेस बोली- "कार्यकर्ताओं को चिंता है. राहुल जी की दादी और पिताजी भी शहीद हुए हैं."

Advertisement
post-main-image
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Credit-PTI)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी मिली है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले इंदौर में राहुल गांधी के नाम से एक अज्ञात शख्स ने लेटर लिखा. शख्स लेटर को एक मिठाई की दुकान के बाहर छोड़ गया था. लेटर में सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इंदौर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

लेटर में कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल है. साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें लिखा है, 

“1984 के दंगों में सिखों का कत्लेआम किया गया, किसी पार्टी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. नवंबर के आखिरी में इंदौर में जगह-जगह विस्फोट होंगे.बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा. बहुत जल्दी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी. राहुल को भी राजीव गांधी के पास भेज दिया जाएगा.”   

Advertisement

इंदौर पुलिस के मुताबिक आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर लेटर रखकर जाने वाले की तलाश की जा रही है. आजतक की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया,  

“शुक्रवार, 18 नवंबर को सुबह के समय लेटर दुकान के बाहर फेंका गया. लेटर में भारत जोड़ो यात्रा' के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है.”

वहीं इस धमकी पर कांग्रेस का कहना है कि पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े हर कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी की सुरक्षा की चिंता है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, 

Advertisement

“राहुल जी की दादी और पिताजी शहीद हुए हैं. हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता को उनकी सुरक्षा की चिंता है. उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा”

दरअसल, 24 नवंबर के आसपास राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रूकेंगे. पुलिस का कहना है कि इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं, और ये हरकत शरारती तत्वों की है.

MP कब आएंगे Rahul Gandhi?

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. 18 नवंबर को यात्रा का 72वां दिन है. 7 नवंबर को यात्रा महाराष्ट्र में आई. अभी तक महाराष्ट्र के नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला जिलों में राहुल गांधी यात्रा के साथ जा चुके हैं. अब 20 नवंबर को राहुल गांधी यात्रा लेकर महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एंट्री लेंगे. 

इसके बाद 21 नवंबर को आराम किया जाएगा. 3 दिसंबर को राजस्थान के कोटा जिले में जाने से पहले राहुल गांधी मध्य प्रदेश के 13 दिनों में छह जिलों-बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होकर निकलेंगे.  कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही'भारत जोड़ो यात्रा' करीब 150 दिनों में 12 प्रदेशों से गुजरते हुए 3 हजार 570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Video: भारत जोड़ो यात्रा में चला नेपाली राष्ट्रगान, राहुल गांधी को ट्रोल करने लगे लोग

Advertisement