The Lallantop

कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा की कटौती

दिल्ली में अब 1,998 रुपये का मिलेगा कमर्शियल LPG सिलिंडर.

Advertisement
post-main-image
तेल कंपनियां हर महीने LPG गैस की कीमतों में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.
नए साल की शुरुआत के साथ 19 किलो के कमर्शियल  LPG सिलिंडर के दाम में कटौती हुई है. इसकी कीमत को 102 रुपये 50 पैसे घटाया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कटौती तेल कंपनियों की तरफ से की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलिंडर 1,998 रुपये 50 पैसे का मिलेगा. दूसरी तरफ घरेलू LPG सिलिंडरों की कीमत जस की तस बनी हुई है. इससे पहले पिछले साल एक दिसंबर को 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत बढ़ाई गई थी. तेल कंपनियों ने इनमें सीधे 100 रुपये का इजाफा किया था. जिससे इन सिलेंडरों की कीमत बढ़कर 2,101 रुपये हो गई थी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह साल 2012-13 के बाद से कमर्शियल LPG सिलिंडर की सबसे अधिक कीमत थी. साल 2012-13 में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत 2,200 रुपये थी. इससे पहले, पिछले साल एक और बार कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में भारी बढ़ोतरी की गई थी. एक नवंबर, 2021 को इनकी कीमत में सीधे 266 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी. इसकी वजह से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों ने दो हजार रुपये का आंकड़ा छू लिया था. घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस दूसरी तरफ, घरेलू LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है. इनमें 14.2, 5 और 10 किलो के सिलेंडर शामिल हैं. 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलिंडर की कीमत 900 रुपये के पास बनी हुई है. यह सिलिंडर साल 2020 में 650 से 700 रुपये के बीच मिल रहा था. बीते साल इसकी कीमतें कई बार बढ़ाई गईं. पिछले सात साल की तुलना में घरेलू रसोई गैस की कीमतें दोगुनी हुई हैं. संसद से मानसून सत्र के दौरान तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में बताया था कि मार्च 2014 में LPG सिलेंडर का रेट 410 रुपये था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक मार्च 2014 को LPG सिलेंडर 401.50 रुपये का था. अब इसकी कीमत 900 रुपये के पास है. जो दोगुने से भी अधिक है. LPG सिलिंडर की कीमतों में तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने परिवर्तन किए जाते हैं. अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए हर महीने अलग-अलग दाम तय किए जाते हैं. अक्टूबर और सितंबर में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. अक्टूबर में जहां 43 रुपये बढ़ाए गए थे, वहीं सितंबर में भी 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement