अमेरिका के कोलरेडी का ये दुखद वाकया है. अपने बच्चों को शेर के मुंह में दबा देख मां बिलकुल डरी नहीं. शायद दुनिया की कोई मां ऐसे मौके पर डरेगी भी नहीं. बच्चों को शेर के मुंह से छुड़ाने के लिए भिड़ गई. काफी देर की मशक्कत के बाद उसने शेर का जबड़ा खोल उससे अपने बच्चे को निकाल लिया. पर ऐसा करते हुए उसके चेहरे और बांहों पर कई चोटें आई हैं. जांच की जा रही है कि ये निशान काटने के हैं या पंजे के नाखून के हैं.
बच्चे के सिर, चेहरे और गले में गहरे घाव आए हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की जान खतरे में है. पुलिस वाले भी शेर के इस कारनामे के से दंग हैं. उनका कहना है कि शेर का जबड़ा खोल, उससे अपने बच्चे को निकाल लेने वाली औरत सचमुच की हीरो है.

मरा शेर, फोटो- न्यूयॉर्क टाइम्स
तब तक महिला के पति ने इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन किया. फारेस्ट सर्विस वाले आए और उस शेर को मार गिराया.