अपने साथी के सामने शादी का इज़हार करने का समय हमेशा एक्साइटमेंट भरा होता है. लोग इसके लिए अलग-अलग तरह के तरीक़े अपनाते हैं. ऐसा ही ‘अलग तरीक़ा’ अपनाना एक शख़्स को भारी पड़ गया. उसने अपनी प्रेमिका को खाने के लिए दिए गए केक में शादी के प्रपोज़ल के लिए अंगूठी छिपा दिया था. लेकिन उसकी प्रेमिका ने केक में अंगूठी ढूंढने के बजाय उसे ही खा लिया और चबाने लगी (Woman Marriage Proposal Ring).
केक में अंगूठी छिपाकर प्रपोज करने वाला था बॉयफ्रेंड, लड़की ने रिंग ही चबा डाली
Chinese Woman Eats Marriage Proposal Ring: गर्लफ़्रेंड का कहना है कि पहले उसे लगा कि शायद केक की क्वालिटी ख़राब है. फिर उसने बेकरी में इसकी शिकायत करने की सोची. लेकिन थोड़ी ही देर में उनके बॉयफ़्रेंड ने इसके बारे में बताया. क्या पता चला?


चबाया भी इतनी ज़ोर से, कि अंगूठी के दो टुकड़े हो गए. जब उसे मुंह में किसी ठोस चीज़ का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत केक बाहर उगला. बाद में उसे अपने बॉयफ़्रेंड के इस सरप्राइज़ के बारे में पता चला. घटना चीन के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिचुआन राज्य की है. यहां गुआंगआन शहर की रहने वाली लियू ने रेड नोट नाम के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मामला शेयर किया है.
रेड नोट के इस पोस्ट की हेडिंग थी- ‘सभी पुरुष ध्यान दें: कभी भी खाने में प्रपोज़ल रिंग न छिपाएं!’ साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की ख़बर बताती है कि पोस्ट में लियू ने बताया कि एक शाम वो भूखी घर लौटी और तुरंत ही उन्होंने अपने प्रेमी की तरफ़ से तैयार किया गया ‘तारो और मीट फ्लॉस केक’ खा लिया. उन्होंने कहा,
केक पर केक की मोटी परत लगी हुई थी. इसलिए मैं उसे चबाती रही. फिर मैंने किसी सख़्त चीज़ को चबा लिया. मैंने तुरंत उसे थूक दिया.
लियू का कहना है कि शायद केक की क्वालिटी ख़राब है. फिर उन्होंने बेकरी में इसकी शिकायत करने की सोची. लेकिन थोड़ी ही देर में उनके बॉयफ़्रेंड ने उन्हें बताया- ‘डियर, मुझे लगता है कि ये वही अंगूठी है, जिसे पहनाकर मैं तुम्हें प्रपोज करने वाला था.’ ऐसे में लियू को लगा कि ये मज़ाक है. लेकिन जब उन्होंने अच्छे से देखा, तो केक में एक सोने की अंगूठी थी.
ये भी पढ़ें - पकड़ी गई बॉयफ्रेंड की साजिश, पत्नी के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या
बाद में लियू के बॉयफ़्रेंड ने उन्हें घबराकर पूछा- ‘अब हम क्या करें? क्या मुझे अभी भी (शादी के प्रपोज़ल के लिए) घुटने टेकने चाहिए?’ ऐसे में उन्होंने हंसते हुए शादी के लिए हां कह दिया. बताया गया कि अंततः, काफ़ी हंसी-मजाक के बीच, दोनों साथ में जीवन बिताने के लिए तैयार हो गए. लियू ने अपने रेड नोट पोस्ट में इस ‘साल का सबसे नाटकीय सीन’ बताया है.
बाद में लियू ने ‘शियाओशियांग मॉर्निंग हेराल्ड’ नाम के चीनी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया, ‘ये एक ऐसी याद होगी, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे. लेकिन प्रपोज़ल का ये तरीक़ा थोड़ा जोखिम भरा था. मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग हमारी कहानी को एक चेतावनी के रूप में लेंगे और इसे स्वयं आजमाने से बचेंगे.’
वीडियो: Varanasi: Influencer ने काल भैरव मंदिर में केक काटा तो बवाल कट गया