The Lallantop

कंपनी ने टेबल पर बिछा दिया करोड़ों का बोनस, कर्मचारियों से कहा- 'जितना ले जा सकते हो ले जाओ'

कंपनी ने 70 मीटर की एक लंबी टेबल लगाई. और उस पर लगभग 72 करोड़ रुपये की कीमत के नोट रख दिए. फिर 30-30 की टीम में कर्मचारियों को बांटा, और कहा कि जो जितने पैसे गिन सके उतने ले जाए.

post-main-image
चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बोनस (फोटो-एक्स)

कॉर्पोरेट ऑफिस, उसके मैनेजर, उसके HR को 'रक्त पिपासु' बताने वाले मीम्स की कोई कमी नहीं. बीच-बीच में बिजनेस जगत के दिग्गज भी ऐसे बयान दे देते हैं कि नौकरीपेशा तबका बुरी तरह भड़क जाता है. लेकिन इसी बीच-बीच में कुछ कंपनियां कॉर्पोरेट का उदार चेहरा बनकर सामने आती हैं. कोई कंपनी पूरे दिवाली वीक की छुट्टी देती है तो कोई मेंटल स्ट्रेस लीव की घोषणा कर देती है. फिर एंट्री होती है हेनान माइन क्रेन कंपनी की. इस चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए वो किया है जो संभवतः किसी और ‘उदार’ कंपनी ने नहीं किया होगा Chinese company Bonus Employees.

दरअसल, चीन की इस क्रेन कंपनी ने अपने कर्मचारियों पर बोनस की बौछार कर दी है. बाकायदा बहुत बड़ी टेबल लगाकर करोड़ों का बोनस उस पर फैला दिया, और कर्मचारियों से कहा कि जिसका जितना बस चले उतना गिनकर उठा ले. कंपनी के इस कारनामे का वीडियो भी सामने आया है. इसमें कंपनी के एक कार्यक्रम में कई मीटर लंबी टेबल पर नोट ही नोट फैले हुए हैं. बताया गया है कि कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 60 मिलियन युआन बिछा दिए. रुपये में बताएं तो करीब 72 करोड़ रुपये. और कहा कि वे जितना गिन सकते हैं उतना घर ले जाएं. बस एक शर्त है...

जितना पैसा गिन सकें, उतना घर ले जाएं

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हेनान माइन क्रेन ने अपने कर्मचारियों को साल के आखिर (चीनी कैलेंडर के हिसाब से) में मिलने वाले बोनस को देने का अलग तरीका निकाला है. बीती 25 जनवरी को हुई सालाना मीटिंग में कंपनी ने 70 मीटर की एक लंबी टेबल लगाई. और उस पर 60 मिलियन युआन (लगभग 72 करोड़ रुपये) की कीमत के नोट बिछा दिए. कंपनी ने 30-30 की टीम में कर्मचारियों को बांटा. इस दौरान ऐसे दो लोगों को आगे करना था, जो टीम के दूसरे सदस्यों द्वारा इकट्ठे किए गए पैसों को जल्दी गिन सकें. कर्मचारियों से कहा गया था कि वो 15 मिनट में जितना पैसा गिन पाएंगे, उसे घर लेकर जा सकते हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेबल पर सिर्फ पैसे ही पैसे फैलाए गए हैं. और कर्मचारी घर ले जाने के लिए पैसे उठा रहे हैं और गिन रहे हैं. इस खेल में एक शख्स काफी भाग्यशाली निकला, क्योंकि वो लगभग 1 लाख युआन यानी 12 लाख रुपये से ज्यादा पैसे पाने में कामयाब हुआ. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भी कॉमेंट्स कर रहे हैं.

मादिर महाथिर नाम के एक यूजर ने लिखा,

“ये बिल्कुल मेरी कंपनी की तरह है. लेकिन मेरी कंपनी नोटों की जगह बहुत सारा काम देती है.”

Chinese company Bonus
क्रेन कंपनी पर लोगों ने किया रिएक्ट

कुछ लोगों को बोनस बांटने का ये तरीका पसंद नहीं आया. ऐसे एक यूजर ने लिखा,

“आप इस सर्कस के बजाय कर्मचारियों के अकाउंट में पैसा डाल सकते थे. ये अपमानजनक है.”

Chinese company Bonus
कंपनी के बोनस देने के तरीके पर आलोचना भी हुई

ये पहली बार नहीं है जब हेनान माइन क्रेन कंपनी ने ऐसा किया हो. इससे पहले साल 2023 में उसने वार्षिक डिनर के दौरान अपने कर्मचारियों को काफी कैश दिया था. भारत में भी एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कुछ ऐसा ही तोहफा दिया था. 2024 में चेन्नई की एक स्ट्रक्चरल डिजाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक्स गिफ्ट की थीं.

वीडियो: दुनियादारी: क्या है चीन का चैटबॉट 'DeepSeek' जिसने अमेरिका को हिलाकर रख दिया?