The Lallantop

परिवार ने कहा, 'क्या करेगा कैलीग्राफी सीखकर', बेटे ने उसी से मां-बाप का 23 करोड़ का कर्जा चुका दिया

शख्स का नाम चेन झाओ है. चीन के रहने वाले चेन की उम्र 31 साल है. वो हुबेई के वुहान में एक कैलीग्राफी स्टूडियो (Calligraphy Studio) चलाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चेन झाओ ने सुंदर लिखावट और उससे जुड़ी चीजें बेचकर अपने पिता का 23 करोड़ का कर्ज उतार दिया है.

Advertisement
post-main-image
चेन झाओ ने सुलेख सिखाकर परिवार का 23 करोड़ का कर्ज चुकाया. (तस्वीर-unsplash)

कर्ज उतारने के लिए कई लोग ज़मीन-जायदाद बेचने पर मजबूर हो जाते हैं. या जिंदगी बैंक की किस्तों के साथ काटते हैं. लेकिन एक शख्स ने कलम के हुनर और कड़ी मेहनत से अपने माता-पिता का करोड़ों का कर्ज उतार दिया. उसने न कोई लॉटरी जीती, न कोई स्टार्टअप शुरू किया. बस अपने दिल की सुनी. उसका परिवार जब प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने की दुहाई दे रहा था, तब लड़के ने कैलीग्राफी आर्ट को चुना. सबने टोका, लेकिन उसने हार नहीं मानी. फिर वो दिन भी आया जब उसने अपने परिवार का 23 करोड़ रुपये का कर्ज अपने हुनर से चुका डाला.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का नाम चेन झाओ है. चीन के रहने वाले चेन की उम्र 31 साल है. वो हुबेई के वुहान में एक कैलीग्राफी स्टूडियो (Calligraphy Studio) चलाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चेन झाओ ने सुंदर लिखावट और उससे जुड़ी चीजें बेचकर अपने पिता का 23 करोड़ का कर्ज उतार दिया है. ये कमाल करने में उन्हें सात साल लगे. विडंबना देखिए चेन के माता-पिता उनके कैलीग्राफी आर्ट की पढ़ाई के खिलाफ थे. 

चेन झाओ पांच साल की उम्र में ही कैलीग्राफी में दिलचस्पी लेने लगे थे. कागज पर शब्दों की बेहद खूबसूरत आकृतियां बनाने में उनका हाथ जल्दी है बैठ गया. हालांकि घर वालों ने जोर दिया कि वो बिज़नेस डिग्री लें. लेकिन चेन ने अपने जुनून को चुना और हुबेई इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स से कैलीग्राफी की पढ़ाई की.

Advertisement
फोटो
Calligraphy

चेन ने साल 2016 में ग्रैजुएशन करने के बाद एक कैलीग्राफी स्टूडियो खोला. सफर आसान नहीं था. शुरुआती दिनों में कई चुनौतियां आईं. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और हुनर से स्टूडियो की लोकप्रियता बढ़ी. एक साल के अंदर ही स्टूडियो का विस्तार हो गया. कैलीग्राफी में चेन इतने माहिर हो गए कि उन्हें फ्रांस में नौकरी करने का ऑफर मिला. वो वहां लिखने की इस कला को सिखाने लगे.

साल 2017 में चेन के परिवार का कपड़ों का व्यापार बर्बाद हो गया. उन पर 20 मिलियन युआन (करीब 23 करोड़ रुपये) का कर्ज चढ़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान चेन के पिता की तबीयत भी बिगड़ गई. ऐसे में चेन ने फ्रांस से वापस लौटकर पूरे परिवार की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर ले लीं. उन्होंने दिन-रात एक कर दिए. वो 13-13 घंटों तक बच्चों को पढ़ाते. उनका हुनर देखकर छात्रों की संख्या बढ़ने लगी तो चेन ने फीस बढ़ा दी. ऑनलाइन कोर्स चलाकर भी पैसे कमाए.

SCMP से बातचीत में उनके दोस्त लियांग ने बताया, “जब भी हम उससे मिलते थे. वह थका हुआ और पीला पड़ा दिखता था. हमने कई बार उसे आराम करने के लिए कहा, लेकिन उसने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली.”

Advertisement

चेन ने अपनी मेहनत के दम पर सितंबर 2024 तक परिवार का पूरा कर्ज चुका दिया. उन्होंने बताया कि अब उनके माता-पिता भी मानते हैं कि कैलीग्राफी से भी ज़िंदगी बदली जा सकती है. चेन ने कहा कि बस यही बात उन्हें बहुत सुकून देती है.

वीडियो: 'कलाकार हूं, बॉडी लैंगवेज समझती हूं...', संसद में किस बात पर भिड़ गए जया बच्चन और जगदीप धनखड़?

Advertisement