The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

AIIMS में हुई बच्चे के पेट की सर्जरी, खाने में मिली दाल, दाल में निकला कॉकरोच!

एम्स के एक अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.

post-main-image
बाएं से दाएं. कॉकरोच और एम्स. (फोटो: आज तक)

दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में भर्ती एक चार साल के लड़के के खाने में कथित तौर पर कॉकरोच मिलने की बात सामने आई है. बीते 13 नवंबर को एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि चार साल के बच्चे को खान में दाल दी गई थी और उस दाल में कॉकरोच निकला है. यूजर ने ट्विटर पर लिखा,

'देश की राजधानी में सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल फैसिलिटी (अस्पताल) की स्थिति ये है कि 4 साल के बच्चे को पेट की सर्जरी के बाद पहली खुराक में कॉकरोच वाली दाल दी गई. मैं हैरान हूं.'

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए एम्स के एक अधिकारी ने कहा,

'अस्पताल प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.'

रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की मां ने बताया कि उनके बेटे को आंत की एक गंभीर बीमारी थी. उसकी एक बड़ी सर्जरी हुई. जिसके बाद उसे खाने में ये दाल दी गई. उन्होंने अखबार को बताया,

'ये मेरे बेटे की तीसरी सर्जरी थी. जब मैंने (कॉकरोच) देखा तो मैंने डॉक्टर्स और वहां मौजूद स्टाफ़ से इसकी शिकायत की. जिसके बाद अस्पताल के खान-पान से संबंधित विभाग ने कई बार माफ़ी मांगी.'

मैं बाहर से खाना मंगा सकती हूं, लेकिन…

मरीज बच्चे की मां का कहना है कि उनके मन में अस्पताल के डॉक्टर्स और बाकी स्टाफ के लिए बड़ा सम्मान है. उन्होंने उनके बच्चे की सेहत की बेहतरी के लिए काम किया है. लेकिन जहां तक खाने की बात है, इसमें बड़े बदलाव लाने की जरूरत है. उन्होंने एक सवाल पूछा, 

'मैंने बाहर से खाना मंगाया, जो AIIMS के खाने से कहीं बेहतर था. मैं बाहर से खाना खरीद सकती हूं, लेकिन उन लोगों का क्या जो नहीं खरीद सकते?'

इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, अपडेट आते ही आपको बताएंगे.

वीडियो: दिल्ली एम्स में 5000 नर्सों ने किस डिमांड को लेकर हड़ताल की?