The Lallantop

मध्य प्रदेश : भीख मांगने वाले ने पैसे जोड़े, फिर भीख मांगने के लिए एक गाड़ी ख़रीद ली

पत्नी की तबीयत ख़राब होने पर लिया पैसे जोड़ने का फ़ैसला!

Advertisement
post-main-image
गाड़ी पर अपनी पत्नी को बैठाए हुए संतोष (फोटो: आजतक)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भीख मांगने वाले एक विकलांग ने भीख से मिले पैसे जोड़कर एक मोपेड ली है, ताकि उनकी पत्नी को अब ट्राइसाइकिल न धकेलनी पड़े. अब दोनों इसी मोपेड से भीख मांगने जाते हैं, जिसकी इलाके में काफी चर्चा हो रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बस स्टैंड पर भीख मांगते हैं पति-पत्नी

आजतक से जुड़े पवन शर्मा के मुताबिक, संतोष कुमार साहू और उनकी पत्नी मुन्नी छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के रहने वाले हैं. संतोष दोनों पैरों से विकलांग हैं. पति-पत्नी छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर रोजाना भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं. संतोष के पास एक ट्राइसाइकिल है, जिससे वे चला करते थे. लेकिन ट्राइसाइकिल से चलने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई रास्तों पर संतोष की पत्नी मुन्नी को ट्राइसाइकिल को धक्का लगाना पड़ता था.

इस तरह जोड़े गाड़ी के लिए पैसे

संतोष बताते हैं कि मुन्नी की तबीयत खराब हो गई थी. उनके इलाज में 50 हजार रुपये लगे. इसके बाद ट्राइसाइकिल को धक्का लगाना मुन्नी के लिए काफी मुश्किल हो गया. इसलिए संतोष ने तय किया कि वो गाड़ी खरीदेंगे और उन्होंने पैसे जोड़ने शुरू कर दिए.

Advertisement
छिंदवाड़ा के संतोष और मुन्नी (फोटो: आजतक)

संतोष ने बताया कि लोगों से रोजाना करीब 300 से 400 रुपये मिल जाते थे. इसके अलावा दोनों टाइम का खाना भी मिल जाता था. बस, इन्हीं पैसों को वो बचाने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने 90 हजार रुपये इकट्ठा कर लिया. अब 90 हजार कैश देकर उन्होंने मोपेड खरीदी है, ताकि उनकी पत्नी को ट्राइसाइकिल पर धक्का न लगाना पड़े. अब पति-पत्नी इसी गाड़ी से भीख मांगने जाते हैं. 

वीडियो- शार्पशूटर सब-इंस्पेक्टर मनीष मिश्रा सड़कों पर भीख मांगते दिखे, पर वजह क्या है?

Advertisement
Advertisement