The Lallantop

छठ मनाने वालों के लिए दो मुस्लिम लड़कों ने की साफ-सफाई, वीडियो हो रहा वायरल

लोग बोले- 'यही है मेरा भारत'

Advertisement
post-main-image
फोटो- राहुल पांडे (ट्विटर)

देशभर के कई हिस्सों में छठ (Chhath) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को आस्था के इस महापर्व का समापन हो गया. चार दिन तक चले इस पर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर छठ और छठ (Viral Chhath News) से जुड़े कई ट्रेंड चले. इसी बीच एक खबर ऐसी आई कि लोगों का दिल जीत लिया. बिहार के गोपालगंज जिले स्थित इमिलिया गांव में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी छठ त्योहार मनाते हैं. इसके अलावा छठ करने वालों के लिए सुविधाओं का जिम्मा भी मुस्लिम समाज के लोगों ने उठाया. 

Advertisement

यहां दो लड़कों ने छठ व्रतियों के लिए रास्ते की सफाई की और लाइट की व्यवस्था की. ये घटना सोशल मीडिया पर खासी वायरल है. पूरी घटना राहुल पांडे नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि कोसी और कलश लेने के लिए कु्म्हार के घर तक जाने के लिए जो रास्ता था, वहां पैदल ही जाना पड़ता था. दो नौजवान लड़के इस रास्ते की सफाई कर रहे थे. पूछने पर बताया कि एक का नाम महताब और दूसरे का नाम इरफान अली है. उनका पोस्ट काफी वायरल है. पहले आप भी देखिए...

Advertisement

राहुल ने आगे लिखा कि दोनों छठ व्रतियों के लिए घाट तक जाने का रास्ता साफ कर रहे थे. दोनों सुबह से ही इस काम में लगे थे. दोनों ने पूरे रास्ते में लाइट का इंतजाम भी किया था ताकि शाम को और सुबह में घाट तक जाने के लिए छठ व्रतियों को दिक्कत ना हो.' आगे दोनों ने बताया कि उनका परिवार भी छठ करता है. पिछले दो दशक से उनकी दोनों दादियां छठ करती हैं. वे दोनों भी दाउरा उठाते हैं. घर पर कोसी भरा जाता है. ठेकुआ भी बनता है. देखिए वायरल पोस्ट…

राहुल के ये सिलसिलेवार ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यही असली भारत है. राजनीति के चक्कर में नेता इस गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

Advertisement

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- भारत जोड़ो यात्रा में अचानक दौड़े राहुल, वीडियो हो गया वायरल!

Advertisement