The Lallantop

Chandrayaan 3 की LIVE लैंडिंग इन जगहों पर मिलेगी, फटाक से देखें

भारत का यह तीसरा चंद्र मिशन है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू हो जाएगी. कहां-कहां? इसका भी जवाब है.

Advertisement
post-main-image
23 अगस्त 2023 की शाम करीब साढ़े पांच बजे से लाइव दिखने लगेगी चंद्रयान-3 के लैंडिंग. (फोटोः ISRO)

तारीख 23 अगस्त. भारतीय समय के मुताबिक, शाम के तकरीबन 6 बजकर 4 मिनट का वक्त. Chandrayaan-3 चांद के साउथ पोल (दक्षिणी ध्रुव) पर उतरेगा. इस बात की जानकारी ISRO की ओर से दी गई है. बढ़ी हुई धड़कनों के साथ ISRO समेत Chandrayaan-3 मिशन से किसी भी तरह जुड़ा हुआ शख्स हर गतिविधि को बारीकी से देख रहा है. इसरो चीफ एस सोमनाथ का कहना है कि अबतक सब उम्मीद के मुताबिक हुआ है. किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आई है. हर चीज को बार-बार चेक किया जा रहा है. इन तमाम खबरों के बीच आपके जेहन में सवाल होगा. Chandrayaan-3 जब चांद पर लैंड करेगा तो उसका लाइव क्या हम और आप भी देख सकते हैं. जवाब है...क्यों नहीं. बिल्कुल सबकुछ लाइव देखा जा सकता है. कहां और कैसे, इसकी पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में पता चलेगी.

Advertisement

भारत का ये तीसरा चंद्र मिशन है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू हो जाएगी.

कहां-कहां LIVE देखें?

सबसे पहले तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं, आप Chandrayaan-3 मिशन की LIVE लैंडिंग लल्लनटॉप के इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. लिंक भी लीजिए. बस क्लिक कीजिए और देखिए.

Advertisement

लल्लनटॉप वेबसाइट- https://www.thelallantop.com/liveStreaming?postId=6279f12156f3f04d3cf64c93

लल्लनटॉप यूट्यूब - 

लल्लनटॉप फेसबुक- https://fb.watch/mBIGGgkzim/

Advertisement

इसके आलावा आप लल्लनटॉप एप पर भी Chandrayaan-3 की LIVE लैंडिंग देख सकते हैं.

ISRO ने भी सुविधा दी है

इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ISRO Website (https://isro.gov.in ) पर जाकर देख सकते हैं.

लाइव वीडियो आप ISRO के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं. ये रहा उसका लिंक-

और जगहों पर भी देख सकते हैं

इन दो के अलावा दो और ऑप्शन हैं. रुकिए..रुकिए, बहुत आसान तरीका Chandrayaan-3 की लैंडिंग को लाइव देखने का. ISRO का ऑफिशल फेसबुक चैनल है. जिसका पता ये रहा  - https://facebook.com/ISRO

अगर आपको इन लिंक वगैरह के झामे में नहीं फंसना है तो दूरदर्शन यानी डीडी इसका लाइव प्रसारण करेगा ही.

ये भी पढ़ें:- Chandrayaan 3 को चांद तक पहुंचाने में ISRO की क्या बड़ी मदद NASA और ESA ने की?

वीडियो: चंद्रयान-3: लैंडिंग के बाद असली काम तो ये तीन चीजें करेंगी!

Advertisement