The Lallantop

जैसे परमाणु बम गिरा हो... 35 हजार एकड़ में फैली अमेरिका वाली आग, 11 लोगों की मौत

California wildfires: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने तबाही को लेकर कहा कि इससे हुए नुक़सान की ज़द में कई पीढ़ियां आएंगी. जंगल में लगी इस आग के ताज़ा अपडेट्स क्या-क्या हैं?

post-main-image
लॉस एंजिलिस में फैली आग की चलते 11 लोगों की मौत हो चुकी है. (फ़ोटो - AP)

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के जंगलों में लगी आग फैलती ही जा रही है. इस आग के चलते अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 10,000 से ज़्यादा इमारतें या तो नष्ट हो गई हैं, या क्षतिग्रस्त हैं (Los Angeles Wildfires). हालांकि, अब आग पर कुछ-कुछ इलाक़ों में कंट्रोल पाया जा रहा है, क्योंकि आग को भड़काने वाली तेज़ हवाएं अब शांत होती जा रही हैं.

लॉस एंजिल्स शहर के जंगल में 7 जनवरी को आग लगनी शुरू हुई, जो लगातार फैलते हुए 6 जंगलों तक पहुंच गई. इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, लॉस एंजिल्स के पूर्वी और पश्चिमी इलाक़ों में लगी दो बड़ी आगों पर काबू पाया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़, पैलिसेड्स की आग पर 8% और ईटन की आग पर 3% काबू पा लिया गया है.

अमेरिकी अधिकारियों ने सार्वजनिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है. बताया गया कि जब फ़ायरब्रिगेड की टीम के लिए घर-घर जाकर तलाशी लेना सुरक्षित हो जाएगा, तो मौतों की संख्या बढ़ सकती है. आग ने कुल मिलाकर अब तक 35,000 एकड़ (14,100 हेक्टेयर) भूमि को नष्ट कर दिया है. वहीं, लगभग 153,000 लोगों को अपनी जगहों से जाने के लिए आदेश जारी किया गया है और 166,800 से ज़्यादा लोगों चेतावनी दी गई है कि कभी भी अपने इलाक़ों को छोड़ना पड़ सकता है. 

WILDFIRE
आग को कंट्रोल करने में लगे फ़ायरब्रिगेड के अधिकारी. (फ़ोटो - AP)

ये भी पढ़ें - कैलिफोर्निया आग: हॉलीवुड के इवेंट कैंसिल, मशहूर लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा

लोगों के अनुभव

कई लोगों ने अपने घर खो दिए हैं, कई बिना बिजली के रह गए हैं और वहीं, कई लोग ख़राब वायु गुणवत्ता में रहने को मजबूर हैं. क्योंकि आग के चलते प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामानों के अवशेष भी फैल गए हैं. पैसिफिक पैलिसेड्स (यहां आग का प्रभाव सबसे ज़्यादा था) के निवासी जब अपने तबाह हो चुके इलाक़ों में वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि वहां ईंट की चिमनियों के जले हुए कचरे, वाहनों के ऊपर लटकी हुए थे. हवा में धुआं फैला हुआ था.

पैसिफिक पैलिसेड्स की रहने वाली 44 साल की केली फोस्टर जब अपने घर पहुंचीं तो उन्होंने रॉयटर्स को बताया,

यहां कभी हमारा घर हुआ करता था. ऐसा घर, जिसे लोग बहुत प्यार करते थे. लेकिन अब हम राख से भरे मलबे को छान रहे हैं. पड़ोसी भी अपने घरों को ठीक करने में लगे हैं. हमने आते हुए देखा कि विमानों से पास में पानी गिराया जा रहा है.

केली फोस्टर की 16 साल की बेटी एडा कहती हैं,

जब मैंने अंदर जाने की कोशिश की, तो मुझे उल्टी होने लगी. मैं अंदर भी नहीं जा सकी… अंदर पहुंचना बहुत कठिन था.

fire news
आग को बुझाने की कोशिश जारी है. (फ़ोटो - AP)

अल्ताडेना के रहने वाली 63 साल की डेनिस डॉस बताती हैं,

मैं अपने नष्ट हो चुके घर में वापस लौटने के लिए उत्सुक थी. ताकि देख सकूं कि वहां कुछ बचाया जा सकता है या नहीं. लेकिन अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते मुझे रोक दिया. अधिकारियों ने कहा- ‘जब तक हम पुनर्निर्माण नहीं कर लेते, आप यहां नहीं आ सकतीं. अब मैं भगवान पर ही भरोसा रख सकती हूं. 

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया, 

ऐसा लग रहा है कि इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया है. मुझे अच्छी खबर की उम्मीद नहीं है और हम उन नंबरों का इंतजार नहीं कर रहे हैं.

बताते चलें, अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, क्षेत्र में स्थिति 12 जनवरी तक सुधर सकती है. क्योंकि तब हवा की गति धीमी होकर लगभग 20 मील प्रति घंटे (32 किलोमीटर प्रति घंटा) हो जाएगी. ये हालिया गति 80 मील प्रति घंटे की गति से कम होगी.

fire
जंगल के बड़े हिस्से में आग लगी है. (फ़ोटो - AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लॉस एंजिल्स के जंगल की आग को ‘युद्ध का दृश्य’ (war scene) बताया है. बीबीसी की ख़बर के मुताबिक़, बाइडन ने कहा है कि आग पर काबू पाने में कुछ प्रगति देखी गई है. लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी कि तेज़ हवाएं अभी भी खतरा बनी हुई हैं. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि इससे हुए नुक़सान की ज़द में कई पीढ़ियां आएंगी.

अरबों का घाटा

जानकारों का अनुमान है कि इस आग से क्षति और आर्थिक हानि 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (11,636 अरब से 12,929 अरब रुपये) होगी. इससे उबरना मुश्किल होगा और मकान मालिकों की बीमा लागत में भारी बढ़ोतरी होगी.

वीडियो: California के जंगलों की आग, हॉलीवुड स्टार्स के घर तक पहुंची