The Lallantop

हरियाणा और राजस्थान वाले एक-दूसरे की बसों का चालान काटने में जुटे, वजह पता है क्या है

पिछले दो दिनों में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे हैं. कभी प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर, कभी ड्राइवर और कंडक्टर की उचित वर्दी के नाम पर, तो कभी टायर में हवा के नाम पर.

Advertisement
post-main-image
चालान करती हरियाणा पुलिस (फोटो - आजतक)

राजस्थान और हरियाणा रोडवेज के बीच एक दूसरे का चालान काटने की होड़ लगी है. हुआ यूं कि राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल की टिकट  को लेकर कंडक्टर से बहस का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. महिला कांस्टेबल का चालान काटने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हरियाणा पुलिस में नाराजगी फैल गई. फिर क्या था इस घटना ने हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच एक तरह की जंग की स्थिति पैदा कर दी है.

Advertisement

आजतक से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी. लेकिन बस कंडक्टर के किराया मांगने पर किराया नहीं दे रही थीं. इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें महिला पुलिसकर्मी कहती हुई नजर आ रही है कि वह किराया नहीं देगी. क्योंकि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है. जबकि, बस का कंडक्टर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि बस में सफर करना है तो 50 रूपये का टिकट लेना ही होगा. इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देती. इस दौरान अन्य यात्री भी महिला पुलिसकर्मी से किराया देने के लिए कहते हैं. इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देती.  

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस नाराज है. इस टकराव के चलते हरियाणा पुलिस राजस्थान से जाने वाली बसों का चालान काट रही है. पिछले दो दिनों में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे हैं. कभी प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर, कभी ड्राइवर और कंडक्टर की उचित  वर्दी के नाम पर, तो कभी टायर में हवा के नाम पर. हरियाणा पुलिस की इस कार्यवाई पर राजस्थान रोडवेज में हड़कंप मचा है. जिसकी प्रतिक्रिया के तौर पर रविवार 27 अक्टूबर को राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के भी 26 चालान काटे गए हैं.

मामला इतना गंभीर हो चला है कि इसकी भनक अब राजस्थान सरकार के आला अधिकारियों तक पहुंच गई है. जिसके बाद अब राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारियों और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर बात चल रही है.

वीडियो: रतन टाटा की करोड़ों की वसीयत में उनके कुत्ते का भी जिक्र, और किसका नाम?

Advertisement

Advertisement