The Lallantop

इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या में वॉन्टेड जीतू फौजी को पुलिस ने कश्मीर में पकड़ लिया

घटना के बाद जीतू फौजी अपनी नौकरी पर वापस सोपोर चला गया था.

Advertisement
post-main-image
SHO सुबोध सिंह पर गोली चलाने का आरोप इस आर्मी मैन पर लगा है.
3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना में हुई मॉब लिंचिंग में एक आर्मी वाले का नाम आया था. आरोप ये था कि जितेंद्र मलिक नाम के इस शख्स ने ही SHO सुबोध कुमार सिंह पर गोली चलाई. वैसे तो जितेंद्र जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड है मगर रहने वाला बुलंदशहर का ही है. वो महाव गांव का ही रहने वाला है. इसी गांव के रहने वाले राजकुमार के खेत में गाय के अवशेष मिले थे. कहा जा रहा था कि कश्मीर में पोस्टेड जीतू छुट्टी पर घर आया हुआ था और घटना के समय वो वहीं मौजूद था.
मॉब लिंचिंग वाली FIR में भी था जीतू का नाम
जितेंद्र का नाम उस FIR में भी है, जिसे पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के बाद दर्ज किया था. FIR के अंदर आरोपियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर था जितेंद्र का नाम. FIR में उसका नाम 'जीतू उर्फ फौजी' दर्ज है. इस लिस्ट में कुल 27 लोगों के नाम थे और 50-60 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद आई कुछ खबरों में ये बताया गया कि 6 दिसंबर को बुलंदशहर पुलिस ने जितेंद्र के नाम गैर-जमानती वॉरंट जारी करवा दिया है. जिसके बाद आरोपी फौजी उर्फ जितेंद्र वापस ड्यूटी पर सोपोर (जम्मू) चला गया था. उसे गिरफ्तार करने यूपी पुलिस की एक टीम जम्मू-कश्मीर गई थी.
ये इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या वाली FIR के अंदर लिखा घटनाक्रम है. यहां भी जीतू का नाम देखिए.
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या वाली FIR में जीतू फौजी का नाम.


एसटीएफ और यूपी पुलिस की टीम ने फौजी को गिरफ्तार कर लिया है
इस मामले में अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि स्पेशल टास्क फोर्स और यूपी पुलिस की टीम ने जम्मू-कश्मीर से जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शुक्रवार देर रात की फ्लाइट से दिल्ली लाया जा चुका है. SHO सुबोध पर गोली चलाने के मामले में उससे लगातार पूछताछ जारी है. बुलंदशहर हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे जितेंद्र सुबोध सिंह की डेडबॉडी के पास से कुछ उठाता हुआ दिखाई दिया था. वो संभवत: सुबोध की पिस्टल थी.
3 दिसंबर हो हुए बुलंदशहर हिंसा में SHO सुबोध सिंह को को गोली मार दी गई थी.
3 दिसंबर हो हुए बुलंदशहर हिंसा में भीड़ ने SHO सुबोध सिंह की जान ले ली थी. 


इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की आंखों के पास सिर में गोली मारी गई थी. इसके बाद घायल हालत में ही उन्हें खदेड़ा गया. 
पीटा गया. तेज और धारदार चीजों से उनके ऊपर वार किया गया. भीड़ में शामिल लोगों ने उनकी सरकारी पिस्तौल और मोबाइल भी छीन ली. पुलिस अभी तक ये चीजें बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस को शक है कि वो पिस्टल अब भी जीतू के पास ही है. उसे बरामद करने के लिए जीतू को बुलंदशहर भी लाया जा सकता है.


वीडियो देखें: बुलंदशहर में हुई इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और सुमित की हत्या के बाद की ग्राउंड रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement