The Lallantop

लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से 5 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका

Lucknow के ट्रांसपोर्ट इलाके में बारिश के बाद हरिमिलाप टावर का बायां हिस्सा गिर गया. इस हादसे की चपेट में एक ट्रक भी आया है.

Advertisement
post-main-image
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग (Building Collapse in Lucknow) गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रशासन ने आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 7 सितंबर की है. ट्रांसपोर्ट इलाके में बारिश के बाद हरिमिलाप टावर का बायां हिस्सा गिर गया. बिल्डिंग ढहने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे की चपेट में एक ट्रक भी आया है. घटनास्थल पर NDRF की टीम और स्थानीय पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. मरने वालो में 3 की पहचान की जा चुकी है. जबकि 2 के बारे में पता लगाया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक बिल्डिंग के मलबे में 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. जिनको बचाने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. NDRF के जवान ढहे हुए हिस्से में घुसने के लिए गैस कटर समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

Advertisement

“लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है. स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है. और पीड़ितों को हरसंभव मदद में जुटा है.”

ये भी पढ़ें- BJP वर्कर ने छात्रा का उसके कमरे में घुसकर किया रेप, 40 दिन पुलिस नहीं पकड़ पाई, खुद हाजिर हुआ

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे को संज्ञान में लिया है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को उचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Advertisement

वीडियो: मुंबई: 20 मंजिला बिल्डिंग में आग हादसे पर डिप्टी सीएम ने जांच की बात कही

Advertisement