The Lallantop

सनी देओल के बेटे ने 'पल पल दिल के पास' की कमाई से सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया है

संजय दत्त और सोनम कपूर की फिल्मों की कमाई जानेंगे, तो सिर पीट लेंगे.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'पल पल दिल के पास' के एक सीन में करण और सहर. फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' का पोस्टर. और आखिरी तस्वीर में फिल्म 'प्रस्थानम' के एक सीन में संजय दत्त.
बीते शुक्रवार को एक साथ तीन फिल्में थिएटर्स में उतरीं. सनी देओल डायरेक्टेड 'पल पल दिल के पास', संजय दत्त की मल्टी-स्टारर 'प्रस्थानम' और सोनम-सलमान की 'द ज़ोया फैक्टर'. इन तीनों ही फिल्मों को काफी एवरेज रिव्यू मिले थे. लेकिन इनकी कमाई औसत से भी नीचे है. तमाम सीनियर कलाकारों के बीच करण देओल और सहर बांबा की 'पल पल दिल के पास' ही थोड़ा बहुत प्रभाव छोड़ पाई है. ऐसे हमें इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि शुरुआती तीन दिनों की कमाई के मामले में ये बाकी दो फिल्मों से आगे है.
'पल पल दिल के पास' ने 1.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग पाई थी. शनिवार को इसकी कमाई रही 1.55 करोड़ रुपए. और रविवार को इस फिल्म ने बनाए 1.85 करोड़ रुपए. इन सबको जोड़ दें, तो टोटल बनता है 4.60 करोड़ रुपए. ये आंकड़ा वैसे, तो काफी कमज़ोर है लेकिन 'द ज़ोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम' के आगे पहाड़ जैसा लग रहा है. क्योंकि 'प्रस्थानम' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रहा है 2.95 करोड़ रुपए. इस फिल्म ने शुक्रवार को 80 लाख रुपए, शनिवार को 90 लाख रुपए और रविवार को 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं सोनम की फिल्म की हालत सबसे ज़्यादा खराब लग रही है. ये फिल्म शुक्रवार को 70 लाख रुपए से खुली. शनिवार को इसने बनाए 80 लाख रुपए. और रविवार को भी इसकी कमाई में कोई उछाल देखने को नहीं मिला और मामला 80 लाख रुपए पर ही रहा. यानी तीन दिनों में कुल 2.30 करोड़ रुपए.
फिल्म 'प्रस्थानम' जहां एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, वहीं 'पल पल दिल के पास' एक रोमैंटिक सी रेगुलर लव स्टोरी है.
फिल्म 'प्रस्थानम' जहां एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, वहीं 'पल पल दिल के पास' एक रोमैंटिक सी रेगुलर लव स्टोरी है.

मुख्य तौर पर इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत का ज़िम्मेदार इनका कॉन्टेंट और क्लैश है. लेकिन सिनेमाघरों में पहले से चल रही 'ड्रीम गर्ल' और 'छिछोरे' ने इनकी ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है. आयुष्मान और सुशांत की फिल्मों ने ऐसी रफ्तार धर ली है कि ब्रेक मारे इनकी गाड़ी नहीं रुक रही. 'ड्रीम गर्ल' ने अपने दूसरे शुक्रवार को उस दिन रिलीज़ हुई तीनों फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन से भी ज़्यादा कमाई कर डाली. 'ड्रीम गर्ल' ने अपने दूसरे वीकेंड पर 25.54 करोड़ रुपए कमाए. शुक्रवार को इनकी कमाई रही 5.30 करोड़ रुपए, शनिवार को इनने बनाए 9.10 करोड़ रुपए और रविवार को तो मामला 11.05 करोड़ रुपए पहुंच गया. और इस तरह से इस फिल्म की कुल कमाई हो गई 97.65 करोड़ रुपए.
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के एक गाने में आयुष्मान और नुसरत. दूसरी तस्वीर फिल्म 'छिछोरे' से.
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के एक गाने में आयुष्मान और नुसरत. दूसरी तस्वीर फिल्म 'छिछोरे' से.

दूसरी ओर नितेश तिवारी की मल्टी-स्टारर 'छिछोरे' ने अपने तीसरे वीकेंड तक 125.23 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. 'ड्रीम गर्ल' समेत चार फिल्मों के सामने होने के बावजूद फिल्म की धकापेल कमाई ज़ारी है. एक वो शुक्रवार होता है, जिस दिन फिल्म रिलीज़ होती है यानी फर्स्ट वीकेंड. दूसरा वीकेंड वो होता है, जो अभी 'ड्रीम गर्ल' का चल रहा है यानी रिलीज़ के ठीक हफ्ते दिन बाद. और तीसरा वीकेंड वो जो अभी 'छिछोरे' का चल रहा है. आम तौर पर तीसरे वीकेंड तक फिल्मों का बोरिया-बिस्तर बंध जाता है. लेकिन 'छिछोरे' चल रही है. अपने तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 15.93 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. शुक्रवार को 3.09 करोड़ रुपए, शनिवार को 5.70 करोड़ रुपए और रविवार को 7.14 करोड़ रुपए.
आने वाला हफ्ता काफी खाली-खाली सा लग रहा है. 27 सितंबर को सिनेमाघरों में सिर्फ एक फिल्म रिलीज़ हो रही है, 'झलकी'. लेकिन ये 2 अक्टूबर को आने वाले तूफान से पहले की शांति की तरह है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर ऋतिक-टाइगर की एक्शन फिल्म 'वॉर' और चिरंजीवी की मल्टी-स्टारर पीरियड फिल्म 'साय रा नरसिम्हा रेड्डी' रिलीज़ हो रही हैं. और इन दोनों ही फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
(नोट- पल पल दिल के पास, द ज़ोया फैक्टर और प्रस्थानम के आंकड़ें बॉक्स ऑफिस इंडिया. ड्रीम गर्ल और छिछोरे के आंकड़े ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श)


वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- पल पल दिल के पास

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement