The Lallantop

नौकरी से निकालकर बॉस ने कहा- 'टेंशन में लग रहे, मैं तो घूमने जा रहा,' पूरा पोस्ट किलसा देगा

Reddit के इस Viral पोस्ट को 29 मार्च को शेयर किया गया था. इसमें यूजर ने बताया कि बॉस ने पहले उसे बताया कि वो अपने परिवार के साथ गर्मियों में दूसरे महाद्वीप जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
Reddit पर इस पोस्ट को @Little_Emergency_418 नाम के यूजर ने शेयर किया. (फ़ोटो/Unsplash.com)

बॉस. दुनियाभर में काम करने वाले लोगों का दिमाग सुलगा देने वाला लफ्ज. लेकिन सामने आ जाए तो सिट्टी-पिट्टी गुल. बॉस को कूटना सब चाहते हैं, लेकिन हिम्मत किसी की नहीं होती. लेकिन क्या हो जब बॉस नौकरी से निकाल दे और बाद में इन्जॉयमेंट का पूछे. Reddit पर एक यूजर के साथ ऐसा हो गया. बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया और उसके बाद पूछा, "तुम छुट्टी पर क्यों नहीं जा रहे हो? तुम टेंशन में लग रहे हो."

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Reddit पर इस पोस्ट को @Little_Emergency_418 नाम के यूजर ने शेयर किया. 29 मार्च को शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था,

"कंपनी के मालिक ने मुझे काम से निकाल दिया. उसके बाद मुझसे बात की. मुझे बताया कि गर्मियों में वो अपने पार्टनर और बच्चों के साथ दूसरे महाद्वीप घूमने जा रहा है."

Advertisement

यूजर ने पोस्ट में आगे लिखा था कि बॉस ने बाद में उससे पूछा कि क्या वह भी कहीं घूमने जा रहा है? कर्मचारी ने जबाव दिया कि वो कहीं नहीं जा रहा. इतने में बॉस बोलता है,

“कैसे? आपको छुट्टी पर जाना चाहिए! आप मुझे टेंशन में लग रहे हैं! आपको कहीं जाना होगा और आराम करना होगा. बच्चों के साथ घूमना होगा.”

कर्मचारी ने आगे लिखा कि उसके पास एक हफ़्ते बाद नौकरी नहीं होगी. और उसे समझ नहीं आ रहा है कि बॉस बेवकूफ़ था या उसका मज़ाक उड़ा रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बॉस ने सैलरी चेक पर लिख दिया 'चोर', लोगों ने कहा मानहानि का केस होना चाहिए 

खैर पोस्ट पर कई कॉमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा,

"आपको बॉस को बताना चाहिए था कि संभवतः आपको छुट्टियां बिताने के लिए पर्याप्त सैलरी नहीं मिलती है."

दूसरे यूजर ने लिखा,

"इन्हें ऐसा लगता है कि आपके बिल आपके माता-पिता भरते हैं."

तीसरे यूजर ने लिखा,

"मैंने उससे (बॉस) पूछता, "क्या तुम मूर्ख हो? तुमने अभी मुझे बताया था कि मुझे एक सप्ताह में नौकरी से निकाल दिया जाएगा. मुझे दूसरी नौकरी तलाशनी होगी."

क्या आपके साथ भी आपके बॉस ने ऐसा मिलता-जुलता मज़ाक किया है? अगर हां, तो हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: DMRC से लेकर नोएडा पुलिस तक इन लड़कियों की रील्स के पीछे, कटा हज़ारों का चालान

Advertisement