The Lallantop

पेनकिलर्स लिए, HIV का डर नहीं... 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा करने वाली मॉडल का इंटरव्यू आ गया

Bonnie Blue interview: जब बोनी ब्लू से पूछा गया कि वो कितनी बार उस व्यक्ति के साथ प्यार में थीं, जिसके साथ वो सेक्स कर रही थीं? तब उन्होंने क्या बताया?

post-main-image
बॉनी ब्लू ने अब क्या दावा कर दिया? (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

OnlyFans मॉडल बोनी ब्लू (Bonnie Blue) ने बीते दिनों 12 घंटों में 1,057 पुरुषों के साथ सेक्स करने का दावा किया. उनके इस दावे पर कई तरह के सवाल भी उठे. इस बीच, उन्होंने एक और इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी कमाई, इस ‘कार्यक्रम’ के बाद के अपने एक्सपीरियंस, अपने काम के प्रति सम्मान, लोगों की ‘सोच’ समेत कई मुद्दों पर बात की.

बाद का एक्सपीरिंयस

बोनी ब्लू ने अपने दावे को लेकर बात की. डेली मेल के इंटरव्यू में जब बोनी ब्लू से इस दावे के बाद के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे लगा कि ये मेरे शरीर के लिए मुश्किल होगा. मैंने पेनकिलर्स लिए, ये सोचकर कि शायद दिन के अंत तक मुझे इसकी ज़रूरत पड़ेगी. लेकिन असल में इसके बाद मैं ठीक थी. थोड़ी थकी हुई थी. लेकिन सिर्फ़ उसी तरह जैसे आप 12 घंटे कोई और शारीरिक काम करके थकते हैं.

जब बोनी ब्लू से पूछा गया कि इसके बाद उन्होंने क्या किया तो वो बोलीं,

हमने कुछ इंटरव्यू किए, मेरे साथ एक डॉक्यूमेंट्री टीम थी. इसके बाद, मैं घर गई और एक बर्गर और डाइट कोक लिया. इससे ​​मेरा खाना खाने से कोई परहेज़ नहीं हुआ. असल में मैं बहुत भूखी थी. क्योंकि मैंने पूरे दिन कुछ नहीं खाया था.

बोनी ब्लू का ये भी कहना है कि 12 घंटों में 1,057 पुरुषों के साथ सेक्स करने का ये 'कार्यक्रम' पूरी तरह से मुफ़्त था. उन्होंने बस वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ये किया था. एकमात्र शर्त ये थी कि पार्टिसिपेंट इस काम को फिल्माने की मंजूरी देंगे और फ़ुटेज को उनकी ओनलीफैंस साइट (OnlyFans site) पर इस्तेमाल करने की सहमति देंगे.

बोली ब्लू के इंटरव्यू से ये भी पता चला कि शुरुआत में उनका टारगेट 1,000 पुरूषों का था. लेकिन चूंकि वहां 57 अतिरिक्त पुरुष घूम रहे थे. इसलिए उन्होंने उन्हें भी ‘अकॉमोडेट’ कर लिया. बताया गया कि हर पुरुष ने उनके साथ 41 सेकंड बिताए. बोनी कहती हैं कि वो वास्तव में पुरुषों की गिनती नहीं कर रही थीं. लेकिन उन्होंने कुछ चेहरों पर ध्यान दिया. उन्होंने बताया,

कुछ बहुत ही आकर्षक थे और तब से मैं उनसे संपर्क में हूं. लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें मैं टिंडर पर स्वाइप नहीं करती थी.

ये भी पढ़ें - 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स बोनी ब्लू का दावा, सवाल क्या उठे?

लोग क्या सोचते हैं?

हालांकि, ये ‘कार्यक्रम’ लंदन में हुआ था. लेकिन डेली मेल का कहना है कि इंटरव्यू ज़ूम पर लिया गया है. बोनी कहती हैं कि पिछले महीने की उनकी कमाई 1 मिलियन पाउंड (लगभग 10 करोड़ 75 लाख) रही. बोनी ब्लू से ये भी पूछा गया कि क्या ये सच है कि एक महिला ने अपने बेटे को बाहर निकालने की कोशिश की? तब उन्होंने कहा,

मैं कमरे में थी, इसलिए मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन वह कतार में खड़ा हो गया. फिर मैं उसके साथ सोई. लेकिन फिर मां बाहर दरवाजा पीटते हुए कहने लगी- हमें यहां से जाना होगा. वहां आना पूरी तरह से उस लड़के का फ़ैसला था.

इसे लेकर बोनी ने आगे बताया,

कुछ लोग सोचते हैं कि उनके बेटे मासूम हैं. वो छोटी उम्र से पोर्न नहीं देखते और कई लोगों के साथ नहीं सोते. माता-पिता इन चीज़ों के बारे में भोले रहना पसंद करते हैं. इसलिए जब वो मुझे इसके बारे में गर्व से बोलते हुए देखते हैं, तो अचानक मैं खलनायक बन जाती हूं. वास्तव में, मैं उनके बच्चों को सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण में सेक्स की पेशकश कर रही होती हूं.

बोनी ब्लू सेक्स के बाद अलग-अलग तरह की जांचों को लेकर भी बात करती हैं. वो कहती हैं,

'मैंने पूरा चेकअप करवाया. मैं अगले सप्ताह एक और जांच करवाऊंगीं और उसके बाद एक और. मुझे पता है कि मैं जितने लोगों के साथ सोती हूं, मुझे नियमित रूप से जांच करवाने की ज़रूरत है.

जब बोनी से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी यौन संक्रमण (Sexually Transmitted Infection) हुआ है? तब वो कहती हैं,

अभी तक तो नहीं, लेकिन क्या भविष्य में ऐसा हो सकता है? 100 प्रतिशत. मैं इसके जोखिमों से वाकिफ हूं.

bonnie blue
सितंबर 2024 में बोनी ब्लू ने दावा किया था कि वो एक ही कॉलेज के 158 स्टूडेंट्स के साथ सोई हैं. (फ़ोटो - bonnie_blue_xox/इंस्टा)
रोल मॉडल, अच्छी-बुरी

क्या वो सोचती है कि वो एक अच्छी रोल मॉडल हैं? इस पर बोनी कहती हैं,

मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं एक बुरी रोल मॉडल हूं. मैं सहमति के साथ काम करती हूं और कहती हूं कि सेक्स इन्जॉय को लेकर होना चाहिए. अगर कोई आपके साथ बेडरूम में कुछ कर रहा है और आप चाहते हैं कि ये अलग तरीके से किया जाए, तो आपको बोलना चाहिए और ऐसा कहना चाहिए. बहुत सी लड़कियां सेक्स से डरती हैं. सेक्स बहुत खतरनाक हो सकता है. लेकिन फिर काम से घर लौटना भी खतरनाक हो सकता है.

उन्होंने आगे बताया,

लोग सोचते हैं कि मेरे मन में ख़ुद के लिए कोई सम्मान नहीं है. लेकिन मेरे जीवन में कभी भी मेरे लिए इतना सम्मान नहीं था. जब मैं एक ऑफ़िस में काम करती थी, तो मैं साल में 20 दिन की छुट्टी और महीने में एक बार वेतन लेना स्वीकार करती थी. अब मैं उससे कहीं आगे बढ़ चुकी हूं.

जब बोनी ब्लू से पूछा गया कि वो कितनी बार उस व्यक्ति के साथ प्यार में थीं, जिसके साथ वो सेक्स कर रही थीं? तब उन्होंने कहा,

‘एक बार. मुझे सिर्फ़ एक बार प्यार हुआ है, अपने पूर्व पति के साथ. हमारे अलग होने के बाद से मैं वास्तव में किसी रिश्ते में नहीं रही हूं. हालांकि, मेरा ध्यान प्यार पाने पर नहीं है. अगर ऐसा होता है, तो होगा. लेकिन मुझे कोई एक्सपेक्टेशन नहीं है.

bonnie blue
अक्टूबर 2022 में, बोनी ने ओलिवर डेविडसन से शादी की. (फ़ोटो - bonnie_blue_xox/इंस्टा)
Bonnie Blue कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी OnlyFans पर हर महीने 6.32 करोड़ रुपये कमाती हैं. मई, 1999 में उनका जन्म हुआ. इंग्लैंड के डर्बीशॉ के एक छोटे से गांव में पली बढ़ीं. वहीं पढ़ाई-लिखाई भी हुई. उनका असली नाम टिया बिलिंगर है. दो सौतेले भाई-बहन हैं. शुरुआत में उन्होंने अपने इलाके में डांस करना शुरू किया. 2015 में बोनी और उनकी बहन ने ब्रिटिश स्ट्रीट डांस चैंपियनशिप में भाग लिया था.

अक्टूबर 2022 में, बोनी ने ओलिवर डेविडसन से शादी की. बोनी जब 15 साल की थीं, तभी से डेविडसन को डेट कर रही थीं. शादी के बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया चले गए. इस दौरान बोनी रिक्रूटमेंट से जुड़ी एक नौकरी भी कर रही थीं. ऑस्ट्रेलिया में बोनी ने ‘कैम गर्ल’ बनने का फैसला किया. जल्द ही वो इस क्षेत्र में लोकप्रिय हो गईं. उनकी कमाई प्रति सप्ताह करीब 5 लाख रुपये तक होने लगी.

बाद में, बोनी ब्लू ने OnlyFans का रूख किया, और जल्द ही वहां भी लोकप्रिय हो गईं. इससे पहले भी वो इस तरह का दावा कर चुकी हैं. सितंबर 2024 में उन्होंने दावा किया था कि वो एक ही कॉलेज के 158 स्टूडेंट्स के साथ सोई हैं.

वीडियो: एक हजार पुरुषों के साथ सेक्स करने का दावा, OnlyFans की मॉडल बोनी ब्लू कौन हैं?