पर्दा हटाते ही पूरा परिवार इमोशनल हो गया. जाह्नवी कपूर अपनी मां की ओर अपलक देखती रहीं. कभी छूकर देखतीं तो कभी खड़े होकर बस निहारतीं.

अपनी मां श्री देवी की स्टेच्यु को देखती हुई जाह्नवी.
पूरे परिवार यानी जाह्नवी, ख़ुशी और बोनी कपूर के चेहरे पर मायूसी साफ़ दिख रही थी. तीनों एकदम इमोशनल हो गए. इससे रिलेटेड एक वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
इस स्टैच्यू को बनाने में 20 कलाकारों को 5 महीने से अधिक का वक़्त लगा. इस दौरान किस तरह नाखूनों को सजाया गया है. किस तरह ड्रेस तैयार की गई है, इसका एक वीडियो बोनी कपूर ने शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा -
'श्रीदेवी सिर्फ हमारे दिलों में ही हमेशा के लिए नहीं रहतीं बल्कि अपने करोड़ों चाहने वालों के दिलों में भी रहती हैं.'
Sridevi lives forever in not just our hearts but also in the hearts of millions of her fans. Eagerly waiting to watch the unveiling of her figure at Madam Tussauds, Singapore on September 4, 2019. #SrideviLivesForever
pic.twitter.com/AxxHUgYnzt
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) September 3, 2019
श्रीदेवी की एक फिल्म आई थी 'मिस्टर इंडिया'. उस फिल्म में एक गाना था ' हवा-हवाई'. हुबहू वही ड्रेस, वही लुक, उसी तरह का सोने के रंग का 'ताज' उन्होंने गाने में पहना था. इसी लुक को मैडम तुसाद म्यूजियम ने श्रीदेवी का स्टैच्यू बनाने के लिए चुना है. इस गाने को सुनने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं-
'मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज हुई थी. इसमें श्रीदेवी पत्रकार बनी थीं. फिल्म में अनिल कपूर भी थे.
ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे श्याम ने की है.