The Lallantop

BJP भूल गई कि बिहार में उसने फ्री वैक्सीन का वादा किया था, अब केरल में इसी का विरोध कर रही है

इलेक्शन कमीशन भी हरकत में आ गया है

Advertisement
post-main-image
(बाएं) केरल में इन दिनों निकाय चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच सीएम पिनरई विजयन (दाएं) ने फ्री कोविड वैक्सीन देने की घोषणा की है, इसका बीजेपी भी विरोध कर रही है.
केरल में निकाय चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री का एक वादा बीजेपी सहित बाकी विपक्ष को नागवार गुजरा है. असल में CM पिनरई विजयन ने राज्य के सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की बात कही. विजयन ने स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे चरण का प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले शनिवार को यह घोषणा की थी. इसके बाद विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ शिकायत लेकर इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गईं. इन पार्टियों में बीजेपी भी शामिल है. याद दिला दें कि बीजेपी ने भी बिहार चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में ऐसा ही वादा किया था.
विपक्ष का क्या कहना है ?
विपक्षी दलों का आरोप है कि फ्री कोरोना वैक्सीन की घोषणा करके सरकार चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. बीजेपी के स्टेट चीफ के. सुरेंद्रन ने इलेक्शन कमीशन को दी शिकायत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ऐसी घोषणा करके वोटरों को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं. यह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के कन्वीनर एमएम हसन ने कहा कि वोटिंग से ऐन पहले सीएम ने फ्री वैक्सीन का ऐलान किया. इस समय ऐसी घोषणा की तुरंत कोई जरूरत नहीं थी. कांग्रेस के सीनियर लीडर केसी जोसेफ ने भी इस मसले पर इलेक्शन कमीशन को ऑनलाइन कंप्लेंट भेजी है.
क्या कहना है सीएम विजयन का?
कन्नूर में मतदान करने के बाद सीएम विजयन ने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा करके किसी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने कहा,
हम कोरोना मरीजों का फ्री इलाज कर रहे हैं, और दवा या टीका भी इसी उपचार के अंतर्गत आता है. हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि निशुल्क टीका की व्यवस्था की जाएग. यह किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.'
Sale(653)
केरल के सीएम ने लोकल इलेक्शन के बीच फ्री वैक्सीन का वादा कर दिया. इससे बीजेपी सहित बाकी विपक्षी दल नाराज हैं.

बिहार चुनाव में बीजेपी ने भी किया था निशुल्क वैक्सीन का वादा हाल ही में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने भी राज्य की जनता को निशुल्क कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था. इस पर कांग्रेस और आरजेडी ने निशाना साधा था.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा था,
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार की एनडीए सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है. बीजेपी का संकल्प है कि जैसे ही कोरोना वायरस का टीका ICMR द्वारा स्वीकृति के बाद उपलब्ध होगा, हम बिहार वासियों का निशुल्क टीकाकरण करवाएंगे.
Bihar Bjp
बीजेपी ने बिहार में जिन प्रमुख वादों को पूरा करने की बात कही है, उनमें पूरे बिहार में लोगों को कोरोना की वैक्सीन फ्री लगवाने का वादा भी है. (फोटो-पीटीआई)

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
केरल में विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भी फुर्ती दिखाई. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से कोविड-19 का टीका मुफ्त में देने की घोषणा पर जवाब तलब कर लिया. बता दें कि बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान बीजेपी के संकल्प पत्र में इस तरह की घोषणा पर चुनाव आयोग ने नोटिस नहीं जारी किया था. आजतक से चुनाव आयोग ने कहा था कि फ्री वैक्सीन का वादा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. आयोग ने जिन प्रावधानों का हवाला दिया था, उसके मुताबिक संविधान में राज्य के जिन नीति निर्देशक तत्वों की चर्चा की गई है, वो राज्य को नागरिकों के कल्याण के लिए कई तरह की नीतियां बनाने का अधिकार देते हैं. इसीलिए चुनावी घोषणा पत्र में ऐसी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement