साध्वी प्रज्ञा ने ये बयान मध्यप्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. (फोटो-ANI)
भोपाल से BJP की सांसद प्रज्ञा ठाकुर. उनका एक बयान सुर्खियों में है. उन्होंने मध्य प्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर शूद्र को शूद्र कह दो तो बुरा लग जाता है. न्यूज़ एजेंसी ANI ने साध्वी प्रज्ञा का वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वह कह रही हैं,
"हमारे धर्मशास्त्रों में समाज की व्यवस्था के लिए चार वर्ग तय किये गए थे. क्षत्रिय को क्षत्रिय कह दो,बुरा नहीं लगता. ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो,बुरा नहीं लगता. वैश्य को वैश्य कह दो, बुरा नहीं लगता. शूद्र को शूद्र कह दो, बुरा लग जाता है. कारण क्या है? क्योंकि नासमझी है. क्योंकि समझ नहीं पाते."
ममता बनर्जी पर क्या कहा इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का एहसास हो गया है. इसलिए वो हताश हैं. उन्होंने कहा कि ममता जान गई हैं कि उनका शासन अब प्रदेश में खत्म हो गया है. प्रज्ञा ठाकुर ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी और पश्चिम बंगाल में हिंदू राज स्थापित होगा. प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कही.
साध्वी प्रज्ञा ने किसान आंदोलन पर कहा-
'किसान आंदोलन में देश विरोधी लोग शामिल हैं. आंदोलन में किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं. किसानों के भेष में दूसरे लोग आकर वहां भ्रम फैला रहे हैं. लोगों को यह बात समझने की जरूरत है.'
BJP सांसद का कहना है कि क्षत्रियों को अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए क्योंकि वे देश की रक्षा करते हैं.उन्होंने कहा कि अगर क्षत्रिय कुल खत्म हो जाएगा तो देश की रक्षा कौन करेगा. इसलिए क्षत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें और उन्हें सैनिक बनाएं. साध्वी प्रज्ञा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करते हुए कहा कि जो लोग देश में राष्ट्रघाती गतिविधियां करते हैं, जिनको राष्ट्रघात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, उनके लिए कानून बनना चाहिए.