The Lallantop

शादी में गए बीजेपी सांसद को सबके सामने थप्पड़ मार दिया

बाड़मेर के सांसद कर्नल सोनाराम के साथ हुई है घटना, हमले में जबड़े में आई चोट.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बाड़मेर से भाजपा सांसद हैं, कर्नल सोनाराम. कांग्रेस से भाजपा में आए थे तो जसवंत सिंह बड़ा बुरा मान गए थे. पर कर्नल मोदी लहर में पार हुए, सांसद बन गए. लेकिन आज बात चुनावी नहीं, उनके साथ बहुत गलत हुआ है. एक शादी में गए थे. वहीं किसी ने थप्पड़ मार दिया.

मामला क्या है?

सांसद कर्नल सोनाराम सोमवार को एक शादी में गए थे. शादी थी पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत के सलाहकार नारायण राठी के यहां. उनकी बिटिया का ब्याह हो रहा था, लंगेरा गांव में, महेश शिक्षण संस्थान का परिसर था. बड़े-बड़े लोग आए थे कलेक्टर-वलेक्टर सब्ब. हजार-पंद्रह सौ लोग रहे ही होंगे. वहां खाना खाकर जैसे ही रवाना होने वाले थे. एक लड़के से उनकी बहस हो गई. धक्का-मुक्की हुई और लड़के ने उनको थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने वाले का नाम खरथा राम था. उनके दांत पर चोट लग गई. सांसद के गार्ड्स ने बाद में थप्पड़ मारने वाले को पकड़ कर दम भर हुसड़ा भी. लेकिन सांसद को थप्पड़ तो पड़ ही गया. उनके दांत पर चोट लगी और पूरा जबड़ा हिल गया. https://www.youtube.com/watch?v=_ElSgSLPoeg थप्पड़ मारने वाला बाद में भाग गया. जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस पूरे काण्ड में तीन जने शामिल थे. दो लोग पकडे गए. एक अब भी फरार है. बताते हैं थप्पड़ मारने वाले का कोई प्राइवेट कॉलेज है, वो पहले भी ऐसे ही एक बैंक मैनेजर पर हमला कर चुका है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement