The Lallantop

'प्रवेश शुक्ला ने कुछ नहीं किया, वीडियो फर्जी', सीधी पेशाब कांड के पीड़ित के एफिडेविट में और क्या है?

हालांकि वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला पीड़ित पर पेशाब करता साफ दिखाई दे रहा है.

post-main-image
मध्यप्रदेश में आदिवासी आदमी पर पेशाब के मामले में नया मोड़. (फोटो: आजतक)

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 'आदिवासी' मजदूर पर पेशाब करने वाला वीडियो 4 जुलाई को वायरल हुआ. इस मामले पर हंगामा मच गया है. आरोपी प्रवेश शुक्ला को BJP नेता बताया जा रहा है. BJP इससे इनकार कर रही है. कह रही है कि उसका प्रवेश शुक्ला से कोई संबंध नहीं है. उधर कांग्रेस ने आरोपी के BJP से जुड़े होने की तस्वीरें शेयर की हैं. जल्दी ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस हरकत में आई और प्रवेश शुक्ला पर केस दर्ज हो गया.

लेकिन अब कथित रूप से पीड़ित के नाम से एक एफिडेविट सामने आया है. इसमें लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो झूठा और फर्जी है. एफिडेविट के मुताबिक प्रवेश शुक्ला ने पीड़ित के साथ ऐसा कोई काम नहीं किया है. हालांकि वीडियो में प्रवेश की घटिया हरकत साफ दिख रही है.

एफिडेविट से आया नया मोड़, क्या लिखा है?

आजतक से जुड़े हेमेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक एफिडेविट में पीड़ित की तरफ से कहा गया है,

“मेरे और प्रवेश शुक्ला का नशे के हालत का वीडियो आदर्श शुक्ला और उनके दूसरे साथियों द्वारा वायरल किया जा रहा है. वह वीडियो झूठा और फर्जी है. प्रवेश शुक्ला ने मेरे साथ ऐसा कोई भी काम नहीं किया है.”

इस एफिडेविट में पीड़ित ने कहा है कि आदर्श शुक्ला नाम के व्यक्ति और उसके दूसरे साथियों ने उस पर (मतलब पीड़ित) पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाया था. इसके एवज में पैसे देने की बात कही गई थी. एफिडेविट में कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला की छवि खराब करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया गया था.

इस मामले में रीवा रेंज के DIG मिथलेश शुक्ला ने बताया कि वीडियो छह दिन पुराना है. लेकिन पुलिस को ये वीडियो 4 जुलाई की शाम 4 बजे मिला है. इसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई है. पीड़ित दिहाड़ी मजदूर है. वो आदिवासी समुदाय से आता है. पुलिस का कहना है कि वह बहुत डरा हुआ है और फिलहाल पुलिस कस्टडी में है. वह आरोपी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराना चाहता है. पीड़ित के बारे में कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन पुलिस के मुताबिक पीड़ित मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट है.

क्या आरोपी प्रवेश शुक्ला BJP का आदमी है?

सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ, तभी ये कहा जाने लगा कि 'आदिवासी' मजदूर के मुंह पर पेशाब करने वाला शख्स BJP से जुड़ा है. बताया गया कि आरोपी सीधी से BJP के विधायक 'केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि' रहा है. वो भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता भी है. मीडिया और सोशल मीडिया पर इसके कई कथित सबूत सामने आए हैं. आजतक को सीधी जिला स्थित कुचवाही मंडल में बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की लिस्ट मिली है. इस सूची में चौथा नाम प्रवेश शुक्ला है और उसके नाम के आगे उपाध्यक्ष लिखा है.

प्रवेश शुक्ला को बीजेपी के विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. अब विधायक इससे इनकार कर रहे हैं. आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह से बातचीत में केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि वो प्रवेश शुक्ला को जानते हैं, लेकिन उसे प्रतिनिधि नहीं बनाया है. 

इस बीच सोशल मीडिया पर अखबार की एक न्यूज कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें प्रवेश शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि चुने जाने की खबर है.

इसमें कहा गया है कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला को मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. इसके अलावा आरोपी प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला ने कहा है कि उनका बेटा विधायक प्रतिनिधि है, इसलिए राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो रहा है.

इस मामले से मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, वो अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. प्रवेश शुक्ला के पिता ने कहा है कि उन्हें बेटे की हत्या होने का डर है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करते प्रवेश शुक्ला पर शिवराज सिंह चौहान का एक्शन