The Lallantop

'जो तुम्हारे जूते साफ करते थे वो हुजूर बने बैठे हैं'

अलीगढ़ के एक प्रोग्राम में दलितों पर कमेंट करने वाली मधु मिश्रा 6 साल के लिए बीजेपी से बाहर कर दी गई हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दलितों के बारे में घटिया कमेंट किया था यूपी बीजेपी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा ने. पार्टी से बाहर उनकी विदाई हो गई. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी से निकाला. 6 साल के लिए. रविवार को अलीगढ़ के परशुराम सेवा संस्थान में प्रोग्राम चल रहा था. वहां इनकी स्पीच चल रही थी. बोलीं कि "जो तुम्हारे जूते साफ करते थे, साथ बैठ नहीं सकते थे. वे आज हुजूर हो गए. वे संविधान के सहारे हमारे सिर पर बैठ कर राज करते हैं. यहां विप्र बंधुओं के अलावा जो लोग बैठे हैं उनसे क्षमा चाहती हूं." फिर ललकारा यूनिटी के लिए. "उठो जागो. जब तक हमें अपना अधिकार नहीं मिलता तब तक युद्ध जारी रहेगा. कहीं ऐसा न हो कि हमारे बच्चे गुलाम हो जाएं." फिर हुआ इस पर बवाल. अच्छी बात ये कि पार्टी ने ठांय से इस पर एक्शन लिया और मधु मिश्रा की पार्टी से विदाई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement