The Lallantop

BJP नेता ने जिस महिला के साथ राहुल गांधी की फोटो डाली, उसने याद रखने वाले जवाब दे दिए!

एक के बदले 7 कैप्शन मिल गए.

Advertisement
post-main-image
फोटो- दिव्या मदेरणा (ट्विटर)

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है. गुरुवार (24 नवंबर) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस यात्रा का 78वां दिन है. इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो चुके हैं. इस यात्रा से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. इन दिनों इस यात्रा की एक फोटो की खासी चर्चा है. एक दिन पहले आई इस फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओसियां (राजस्थान) विधायक दिव्या मदेरणा (Rahul Gandhi Photo With Divya Maderna) के साथ नजर आ रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब से फोटो सामने आई है, खासी सुर्खियां बटोर रही है. फोटो 20-21 नवंबर की भारत जोड़ो यात्रा की है. खुद दिव्या ने 23 नवंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया था. एक पार्टी विशेष के समर्थकों ने कांग्रेस विधायक की इस फोटो पर कई अजीबो-गरीब टिप्पणियां की हैं. हरियाणा बीजेपी के नेता अरुण यादव ने इसे शेयर करते हुए लोगों से कैप्शन मांगे. कॉमेंट में लोगों ने भी ऊल-जलूल कैप्शन दिए. मामला खासा चला. बात बढ़ी तो इस फोटो पर खुद दिव्या ने भी रिएक्शन दिया है. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए…  

Advertisement

दिव्या ने इस फोटो पर कैप्शन दिए हैं. साथ ही अरुण यादव को खरी-खोटी सुनाई है. दिव्या ने अपने फोटो पर 7 कैप्शन दिए हैं. अपने पहले दो कैप्शन में दिव्या ने लिखा, 'बड़े भाई ,संरक्षक ,अभिभावक'. 'करुणा और मानवीय गुणों से परिपूर्ण हमारे नेता राहुल गांधी जी.' देखें दिव्या के ट्वीट...

तीसरे कैप्शन में दिव्या ने लिखा कि राहुल गांधी जी अजेय और अपराजेय है ऐसी कुंठित सोच व ताकतों से.' वहीं चौथे कैप्शन में दिव्या ने लिखा, ''ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है. भाजपा की असुरक्षा साफ झलक रही है.' देखिए…

Advertisement

इसके बाद के कैप्शन में दिव्या ने अरुण को अच्छे से सुना दिया. दिव्या ने लिखा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए. आपके घर में भी बेटी, बीवी और मां होगी.’ देखिए….

आखिर के दो कैप्शन में दिव्या ने लिखा, ‘पितृहीन शिशु का संरक्षक.' और ‘चरित्र हनन करना बंद करो. राजनीतिक तौर पर हमलों के लिए कोई दूसरा अच्छा तरीका चुनो.’ देखें दिव्या का ट्वीट…

कौन हैं दिव्या मदेरणा?
दिव्या मदेरणा कांग्रेस विधायक हैं. वे ओसियां, जोधपुर (राजस्थान) से चुनकर राजस्थान विधानसभा पहुंची हैं. वे दिवंगत कांग्रेसी नेता और मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी हैं. महिपाल मदेरणा का नाम राजस्थान के भंवरी देवी हत्याकांड में सामने आया था. इस कांड ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2021 में महिपाल मदेरणा का निधन हो चुका है.

देखें वीडियो- राहुल गांधी पर राजदीप की ये बात समर्थकों को बुरी लगेगी!

Advertisement