नाम में एक छोटा सा बदलाव करना, इतने बड़े नुकसान का कारण बन जाएगा B9 Beverages के मालिकों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा. B9 Beverages को नाम से शायद कम ही लोग जानते हों, लेकिन बीयर के शौकीन लोगों ने Bira नाम की बीयर जरूर पी होगी. B9 Beverages, बीरा बीयर की पैरेंट कंपनी है. जो इन दिनों कंपनी के घाटे को लेकर परेशान है. और इस नुकसान की वजह है कंपनी के नाम में एक छोटा सा बदलाव.
Bira बीयर वालों ने 'थोड़ा सा' कंपनी का नाम क्या बदला, भट्ठा बैठ गया!
B9 Beverages, बीरा बियर की पैरेंट कंपनी है. जो इन दिनों कंपनी के घाटे को लेकर परेशान है. और इस नुकसान की वजह है कंपनी के नाम में एक छोटा सा बदलाव.

B9 Beverages Private Ltd ने हाल ही में अपना नाम बदलकर B9 Beverages Ltd कर लिया. यह बदलाव 2026 में IPO लाने की योजना के तहत किया गया था. लेकिन इसका असर यह हुआ कि कंपनी को अपने सभी उत्पादों पर नया नाम प्रिंट कराना पड़ा. इससे पुराने लेबल वाली बीयर की बोतलें बेकार हो गईं और कंपनी को 80 करोड़ रुपये के स्टॉक को रद्द करना पड़ा. इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी वजह से कई महीनों तक बिक्री नहीं हो सकी, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी का नुकसान 68% तक बढ़ गया.
- FY24 में कंपनी को कुल ₹748 करोड़ का नुकसान हुआ.
- FY24 में कंपनी की बिक्री ₹638 करोड़ रही, जो FY23 से 22% कम थी.
- वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के पास ₹84 करोड़ की नेगेटिव कैश फ्लो और ₹1,904 करोड़ का कुल नुकसान हो चुका है.
इकॉनमिक टाइम्स से बातचीत में कंपनी के फाउंडर अंकुर जैन ने कहा,
नाम बदलने के कारण हमें 4-6 महीनों तक लेबल्स का फिर से रजिस्ट्रेशन और सरकारी मंजूरी लेनी पड़ी. इस दौरान हमारी बिक्री लगभग रुक गई, जबकि हमारी बीयर की मांग बनी हुई थी. दिल्ली-NCR और आंध्र प्रदेश में नीतियों में बदलाव के कारण भी हमें झटका लगा.
इसका असर ये हुआ कि FY24 में कंपनी की बिक्री 9 मिलियन केस से घटकर 6-7 मिलियन केस रह गई. करीब 10 साल पहले Bira ने बेल्जियम से बीयर इंपोर्ट करना शुरू किया था. लेकिन लागत घटाने के लिए बाद में इसे भारत में ही ब्रू करना शुरू किया. आज कंपनी के पास कई थर्ड-पार्टी ब्रेवरीज़ हैं, लेकिन इस हालिया नुकसान ने इसके भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
वीडियो: तारीख: वो कहानी जब भारत में शराब लेकर आए अंग्रेज