बिहार (Bihar) की सियासत में शुक्रवार, 26 जनवरी से फिर हलचल तेज हो गई. कहा जा रहा है कि बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर पाला बदलने वाले हैं. दावा है कि वो जल्द ही लालू यादव (Lalu Yadav) की RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ गठबंधन करने वाले हैं. इस बीच हर पार्टी की तरफ से बयान आ रहे हैं. शनिवार, 27 जनवरी को एक बयान RJD खेमे से आया. इंडिया टुडे से जुड़े सुजीत झा की रिपोर्ट के मुताबिक RJD नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि वो बिहार में आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. कहा ये भी जा रहा है कि RJD किसी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकती है.
तेजस्वी यादव बोले- 'बिहार में आसानी से नहीं बदलने देंगे सरकार', JDU और BJP ने फिर क्या कहा?
Bihar Political Crisis: बिहार की सियासी हलचल पर RJD, JDU और BJP तीनों के शनिवार को भी बयान आए हैं. Nitish Kumar को लेकर RJD ने क्या बताया है? और किसने क्या कहा? Bihar में आज क्या-क्या होने वाला है?

इससे पहले RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी को कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा,
'कल नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा, लेकिन अभी तक नहीं समय मिला है… नीतीश कुमार इतिहास में किस तरह से नाम दर्ज करवाएंगे.'
इंडिया टुडे के मुताबिक नीतीश के पाला बदलने की खबरों के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें करीब 5 बार फोन किया, लेकिन नीतीश ने लालू का फोन नहीं उठाया.
JDU ने आज क्या कहा?इंडिया टुडे से जुड़े शशिभूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू पूरी तरह से यूनाइटेड है. और पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि JDU की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है, इसका मतलब है कि उनके (RJD के) मन में ही चोर है.
JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सियासी हलचल पर कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार के विकास के लिए जरूरी है. नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ काम करने की आजादी नहीं थी. इसलिए वो बीजेपी के साथ आ रहे हैं. पिंटू के मुताबिक इस बार गठबंधन स्थाई होगा.
BJP ने आज एक बैठक बुलाई है. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी इसमें चर्चा की जाएगी. बिहार BJP के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा,
RJD, JDU की बैठकें‘बिहार को लेकर एक बैठक हो रही है, जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी… ’
RJD ने भी सियासी संकट से निपटने के लिए शनिवार 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. उधर, नीतीश कुमार 28 जनवरी, यानि रविवार को अपने नेताओं के साथ राय मशविरा करेंगे. JDU विधायक दल की बैठक के बाद संभवत: नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं और रविवार शाम अथवा सोमवार सुबह शपथ ग्रहण हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- नीतीश का बना बनाया 'गेम' बिगड़ सकता है? बिहार का अंक-गणित किसके पक्ष में?
Bihar Vidhan Sabha में किसके पास कितने MLA?बिहार विधानसभा के नंबर गेम की बात करें तो 243 सदस्यों वाले सदन में बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा 122 विधायकों का है. RJD 79 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. BJP 78 विधायकों के साथ दूसरे नंबर पर है और नीतीश कुमार की JDU 45 विधायकों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी है. कांग्रेस के 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं. जीतनराम मांझी की अगुवाई वाली हम पार्टी के 4 विधायक हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Nitish Kumar का BJP के साथ जाना तय! Tejashwi Yadav क्या करने जा रहे?